डीएम को ज्ञापन सौंप स्थान आवंटित करने की उठाई मांग

डीएम को ज्ञापन सौंप व्यवसाय हेतु स्थान आवंटित करने की उठाई मांग

शिवपुर थाने की पुलिस द्वारा आए दिन सब्जी की दुकान बंद कराने व सब्जी व्यापारियों का चालान काटने से परेशान ठेला-पटरी व्यवसायी समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष शिवनाथ सोनकर के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कटे हुए चालान को निरस्त करने के साथ ही अपनी समस्याओं के समाधान हेतु गुहार लगाई है। व्यवसायियों ने डीएम से स्थान चिन्हित कर आवंटित करने की भी गुहार लगाई है ताकि भविष्य में उन्हें व्यापार करने में कोई परेशानी ना हो ना ही उनके कारण किसी प्रकार की यातायात संबंधित समस्या उत्पन्न हो सके।जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से यह बताया गया है कि वाराणसी पुरानी चुंगी शिवपुर पर लगभग 30-40 वर्षों से सब्जी मंडी लग रही है पूरे आस-पास के क्षेत्र के लोग यहाँ से खरीदारी करती है। जिससे पूरे व्यवसायी का भरण-पोषण करता है। परंतु शिवपुर थाने की पुलिस द्वारा आए दिन व्यापारियों का चालान कर उत्पीड़न किया जाता है ।

खबरें फटाफट शहर की जानकारी फटाफट अंदाज में
@बनारस दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे
जानिये , भगवान विश्वकर्मा का बनारस कनेक्शन
राज्यमंत्री ने दुग्धाभिषेक कर की पीएम के दीर्घायु की कामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!