
“उड़ता बनारस” किताब का हुआ लोकार्पण
बनारस के रस के साथ उसके अतीत वर्तमान से परिचय कराता पत्रकार सुरेश प्रताप द्वारा लिखी गई किताब उड़ता बनारस का आज चर्चित साहित्यकार प्रोफेसर काशीनाथ सिंह ने अपने ब्रिजइंक्लेव कालोनी स्थित आवास पर लोकार्पण किया।कोरोना महामारी के भयानक प्रसार के कारण लोकार्पण कार्यक्रम बहुत ही साधारण तरीके से संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रोफेसर काशीनाथ सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति वर्तमान बनारस के बारे में जानना चाहता है, उसे यह किताब पढ़नी चाहिए.किताब में बनारस में घटी कई घटनाओं का जिक्र तारीख समय के साथ है जो एक सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है और इस पुस्तक को दूसरे से अलग बनाता है।
डीएम को ज्ञापन सौंप स्थान आवंटित करने की उठाई मांग
खबरें फटाफट शहर की जानकारी फटाफट अंदाज में
जानिये , भगवान विश्वकर्मा का बनारस कनेक्शन
@बनारस दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे