कोराना संक्रमण के कारण बंद हुए बाज़ार ,पर्यटक स्थल,मंदिर आदि सभी अब धीरे धीरे खुलने लगे है।इस क्रम में अभी कुछ दिन पूर्व सारनाथ स्थित पुरातात्विक स्थल को पर्यटन के लिए खोला गया था तो वहीं आज सारनाथ स्थित संग्रहालय को भी आम पर्यटकों के लिए सुबह 10से शाम 5 बजे तक के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान घूमने आए पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।साथ ही अंदर प्रवेश के लिए अभी ऑन लाइन ही टिकट बुक करना होगा । मुख्य गेट पर सोशल डिस्टेंसिग के पालन के लिए गोल घेरे बनाये गए है।साथ ही वहा पर तैनात कर्मचारियों द्वारा हर पर्यटकों के हाथ सेनिटाइज कर थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
मुख्यालय पर जलाया गया किसान बिल , विरोध के स्वर हुए मुखर
के एन गोविंदाचार्य ने विपक्ष को बताया हताश , क्या दिया सलाह
CITY CRIME – खुला संकट मोचन मंदिर , अंगूठा और चहरे के सहारे यात्रा और OCT से तेजस और महाकाल पटरी पर