मुख्यालय पर जलाया गया किसान बिल , विरोध के स्वर हुए मुखर

मुख्यालय पर जलाया गया किसान बिल , विरोध के स्वर हुए मुखर

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी कृषि अध्यादेश के खिलाफ जिला मुख्यालय पर की नारेबाजी

वाराणसी के जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर कल संसद पारित असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी कृषि अध्यादेश के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और काला कृषि अध्यादेश को वापस लेने हेतु जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।जिसमें जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के कैलाश पटेल ने कहा कि किसानों के हितों के खिलाफ संख्या बल कम होने के बावजूद वोटिंग कराएं बिना राज्यसभा द्वारा पारित कृषि अध्यादेश वापस लिया जाए क्योंकि जय किसान जय जवान का नारा देने वाले देश में किसानों की बदहाली में एक और काला अध्याय जोड़ दिया गया। साथी साथ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है केंद्र सरकार द्वारा कृषि सेक्टर को प्राइवेट हाथों में देने के लिए यह बिल लाया गया है इससे एमएसपी खत्म हो जाएगी केंद्र सरकार कहती है कि किसानों के लिए यह एक क्रांतिकारी बिल है लेकिन सच यह है कि कृषि जो हमारे देश की जीवन रेखा है यहां 80% लोग जो गांव में रहते हैं वह कृषि पर निर्भर हैं उनको पूंजी पतियों के हाथों में देने के लिए यह बिल लाया गया है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर बिल कागजात को सरेआम जलाकर अपना आक्रोश दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!