डीएम ने फीता काटकर किया बैंक का उद्घाटन

डीएम ने फीता काटकर किया बैंक का उद्घाटन

डीएम ने किया उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का उद्घाटन

कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डाउन किए जाने से पूरी तरह टूट चुके छोटे व मझले कारोबारियों को आर्थिक मदद देकर उन्हें पुनः खड़ा करने में जुटी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए सिगरा शाखा का शुभारंभ आज जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोन तो सभी बैंक देते है मगर छोटे कारोबारियों को लोन मिलने में कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसे में उत्कर्ष बैंक उनके समस्यायों का समाधान करते हुए उनके लिए लोन उपलब्ध कराता है ताकि व्यापारी पुनः एक बार मंदी से उबरकर बाज़ार में स्थापित हो सके।इस बैंक की इसी खासियत के कारण आज अपने 11 वर्ष के सफर में यह बैंक वाराणसी से शुरू होकर आसपास के कई जनपदों में व्यापारियों को अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रहा है।आपको बताते चले कि उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक मुख्यतः व्यवसाइयों को माइक्रो लोन उपलब्ध कराने के लिए कार्य करता है, जिसमें पीएम स्वनीधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को भी माइक्रो लोन दिया जाता हैं।

के एन गोविंदाचार्य के विपक्ष को बताया हताश , क्या दिया सलाह
प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन,कई हुए नजरबंद

ख़बरें फटाफट – शहर कि जानकारी फटाफट अंदाज़ में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!