city crime – महिला से अपराध करने वालों की शामत

city crime – महिला से अपराध करने वालों की शामत

इस अंक में ..
– प्रदेश सरकार का महिलायों के लिए ये हैं नया फरमान
– मंत्री जी सड़क पर , अधिकारी पर असर नहीं
– कोरोना के बढ़ते कदम

छेड़खानी और रेप करने वाले अपराधियों सावधान , लगेगा चौराहोंं पर पोस्टर
city crime / innovest / 24 sep

योगी सरकार महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की शामत ला रही है  । मदौसा के अनुसार सरकार दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन दुराचारी चलाएगी । ऐसे अपराधियों के पोस्टर अब सरे बाजार लगाए जायेगे । यही  नहीं  कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ को जिम्मेदार माना जायेगा ।  महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराये जाने  बात है । इससे पहले योगी सरकार ने सीएए को लेकर 19 दिसंबर को लखनऊ में हुए प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की फोटो, उनके नाम-पते के साथ पोस्टर उनके इलाकों में लगवाया था।जिसे अदालत ने अनुच्छेद-21 के तहत निजता के अधिकार (मौलिक अधिकार) के विपरीत करार दिया था

 

मीरापुर बसही में सड़क बने गड्ढे को देख मंत्री भड़के, पीडब्ल्यू के इंजीनियर को फटकार
city crime / innovest / 24 sep

फटकार और निर्देश का असर अब अधिकारियों पर बे -असर होता दिख रहा है तभी तो नेताओं और मंत्रियों के निर्देश कहीं भी प्रभावी नहीं दिखता ,हाँ अखबार को छोड़ते हुए । ऐसा ही कुछ आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने किया। गढ्ढामुक्त सड़कों की वास्तविकता जांचने के लिए पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सड़क पर उतरे ।  मंत्री रवीन्द्र ने सर्किट हाउस से एडीएम सिटी, एसीएम, पीडब्लूडी, नगर निगम के अधिकारियों के साथ सेंट्रल जेल रोड़ सिकरौल, भीम नगर, कुंज विहार, शिवपुर बाजार, अतुलनानंद बाईपास, भोजूबीर सिंधौरा रोड़, सब्जी मंडी भोजूबीर, सरसौली, मीरापुर बसही आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जहाँ पीडब्लूडी और नगर निगम के आपसी तालमेल की कमी समय से कराय न होना आदि समस्या से दो चार हुए। मीरापुर बसही में बने गड्ढे को देखकर पीडब्ल्यू के सुग्रीव राम समेत सभी अधिकारियों को फटकार भी लगाई।  निरीक्षण के दौरान मंत्री रविन्द्र जायसवाल के साथ दिनेश यादव पार्षद, सुनील सोनकर पार्षद, मैदान दुबे, जितेंद्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अरविंद सिंह पिंकू, महानगर आईटी विभाग से कुणाल आदि मौजूद रहे।

 

लोग मस्त – कोरोना सबको कर रहा पस्त
city crime / innovest / 24 sep

आज 24 सितंबर को अभी तक कोरोना के 85 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 12284 मरीज हो गया है। कोरोना संक्रमण  को हराकर 10358 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीज की संख्या 1729 है। दुखद ये रहा कि कोरोना के कारण अब तक 197 मरीजो की मौत हो चुकी है।

 

इनको भी पढ़िए –

IPL – मनोरंजन या बर्बादी – पहला अंक

निजीकरण के विरोध में अब एससी एसटी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ख़बरें फटाफट- शहर की जानकारियां अलग अंदाज में

किसके प्रेरणा से शिवांगी बनी राफेल लड़ाकू विमान की पायलट , सुनिए क्या कह रहे है परिजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!