शहर की आपराधिक और राजनैतिक हलचल शाम 5 बजे तक

शहर की आपराधिक और राजनैतिक हलचल शाम 5 बजे तक

 

  •  बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
  • बिजली विभाग का अभियान , अवैध वसूली या विभाग का भला …
  • युवती के गेटअप में पेड़ से लटकता शव , हत्या या आत्महत्या

 

युवती के गेटअप में पेड़ से लटकता शव , हत्या या आत्महत्या
city crime / innovest / 25 sep

किसी को आत्महत्या करना हो तो वो क्या लड़कियों के लिबास पहनेगा ये प्रश्न आज बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गाँव और उसके आसपास के इलाके में एक दूसरे से करते रहे असल में आज तड़के गाँव में एक लडके का शव निम् के पेड़ पर संदिग्ध हाल में फंदे से लटका देखा गया ये युवक लेडीज सूट पहना हुआ था और हाथ पैर भी बंधा हुआ था । बात आग के तरह फैली और वहां जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान वाजिदपुर के पूर्व प्रधान के प्रेमनारायण के पुत्र वृजेश के रूप में किया।

हो सकता है प्रेम प्रसंग से मामला
मामले की कड़ी आज से साढ़े तीन महीना पहले आठ जून से जुड़ा हो सकता है जब वृजेश ने गांव की ही एक दलित लड़की को ले भागा था और लड़की के परिजनों ने दोनों को सभईपुर रेलवे पुल के पास पकड़ने के बाद पिटाई कर वही फेक दिया था, घटना के बाद मृतक के पिता ने मुकदमा करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सका था।

आत्महत्या या ह्त्या
22 वर्ष की संदिग्ध हालात में नीम के पेड़ से लटके मिले शवके बाद चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया है लोक अपने अपने ठंग से घटना की व्याख्या करने में जुटे है ,कोई हत्या की प्रबल आशंका तो कुछ आत्महत्या भी करार दे रहे है लेकिन अधिकाँश ह्त्या की बात मान रहे है। लड़की का ड्रेस , हाथ पैर का बंधा होना हत्या के आशंका को बल प्रदान कर रहा है। पुलिस जांच शुरू करते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

पढ़िए –
कांग्रेस समेत कई दलों ने किया भारत बंद का समर्थन

अधिमास में खूब करिये खरीदारी ,शास्त्र में नहीं है मनाही 

ख़बरें फटाफट- बनारस शहर कि जानकारियाँ फटाफट अदांज में

बिजली विभाग का अभियान , अवैध वसूली या विभाग का भला …
city crime / innovest / 25 sep

बिजली विभाग यूँ ही कम चर्चित नहीं है ऊपर से यदि ये वास्तव में विभाग के भलाई के लिए अपने अधिकारों का प्रयोग करे तो बात समझ में भी आती है लेकिन दिखाई और सुनाई यही देता है कि विभाग का अदना सा कर्मचारी मोटर गाडी वाला हो जाय साल दो साल में मकान या जमीन का स्वामी बन जाय तो उंगली उठाना लाजमी ही हैं। इन दिनों लहरतारा,महेशपुर,शिवदासपुर,चांदपुर से लगायत समूचे मडुवाडीह थानाक्षेत्र में बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का खेल जारी है। कोई न कोई कमी निकाल कर उपभोक्ताओं को मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देने के खेल से शुरू होता है बिजली कर्मचारियों की धनउगाही । ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चल रहा है। विभागीय अधिकारी आधे दर्जन से ज्यादा प्राइवेट कर्मियों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चेकिंग कर रहे हैं। अगर लोड अधिक है तो उपभोक्ता से अवैध वसूली का डील शुरू होता है मनचाहा रुपये न मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है और कुछ करा भी दी जाती है । fir का भय उपभोक्ता से रुपये लेने में सहूलियत प्रदान करता हैं। दर्जनों ऐसे मामले है जहाँ रुपये लेने के बाद लोड को ठीक दिखाया जाता है जबकि ऐसे केस में पेनाल्टी लगा कर मामले का निस्तारण किया जाना चाहिए।
राजातालाब क्षेत्र के कचनार, रानी बाजार में विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान कई सौभाग्य कनेक्शन धारकों का एक किलो वाट के घरेलू कनेक्शन को दो किलो वाट कमर्शियल में जबरिया बदला गया जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है उपभोक्ताओं का कहना है कि सौभाग्य के तहत निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है और हम अपने व्यवसायिक गतिविधि के लिए अलग से सोलर लगाएं हैं उसके बावजूद भी बिना जांच किए बिना और हमारी बात सुने मनमाने तरीके से बिजली विभाग के लोगों ने घरेलू सौभाग्य कनेक्शन को कमर्शियल में बदल दिया है।

live –

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
city crime / innovest / 25 sep

कोरोना के भय को दरकिनार करते हुए आखिरकार बिहार के विधानसभा के चुनावों के तारीख की घोषणा कर ही दी गयी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया। चुनाव इस बार 3 चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होगा। दुसरे चरण में 94 सीट पर और तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा। दुसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे चरण का 7 नवंबर को होगा। जबकि 10 नवंबर को गणना संग परिणाम आएगा । ये है खास बातें –

– तीन चरणों में होंगे चुनाव।
– सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी।
– उम्मीदवारों पर चल रहे मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।
– उम्मीदवारों के बारे में वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी।
– नामांकन के लिए केवल दो लोग जा सकेंगे।
– सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे।
– चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा।
– आपराधिक प्रकरणों के बारे में अखबार में विज्ञापन देना होगा।
– नामांकन ऑनलाइन भी किया जाएगा।
– पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकते।
– राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) इस घोषणा के साथ लागू हो गई है। एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आयोग पहले ही विस्तृत व्यवस्था कर चुका है।
– कोरोना संक्रमित मरीज मतदान के अंतिम घंटों में ही अपना वोट डाल सकेंगे। वे ऐसा स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में करेंगे।
– नामांकन में दो से ज्यादा वाहनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
– चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा।
– मतदान के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है। सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होंगे। हालांकि, यह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लागू नहीं होगा।
– सात लाख सेनिटाइजर, छह लाख पीपीई किट और 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है। छह लाख फेस शील्ड का इंतजाम किया गया है।
– 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।
– राज्य में कुल वोटर सात करोड़ 18 लाख हैं। जिसमें महिला वोटर तीन करोड़ 39 लाख हैं।
– एक बूथ पर एक हजार मतदाता ही वोट डाल सकेंगे।
– मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया।
– बिहार में कोरोना काल में सबसे बड़ा चुनाव।

पढ़िए –

आज से करिये कुष्मांडा देवी और दुर्ग विनायक गणेश के दर्शन

city crime – महिला से अपराध करने वालों की शामत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!