
कमिश्नर व डीएम ने किया मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व अस्पताल परिसर में फैले दुर्व्यवस्था कि खबरों कि हकीकत को परखने के साथ साथ सीधे मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने के लिए जनपद के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व कमिश्नर दीपक अग्रवाल इन दिनों अस्पतालों के निरीक्षण कार्य में जुटे हुए है ।इस क्रम में आज अधिकारी द्वय ने मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल परिसर में बने कोविड और नान कोविड वार्डो की व्यवस्थाओं को देखने के साथ कोविड जांच लैब,मरीज होल्डिंग क्षेत्र,आम मरीजों के लिए शुरू ओपीडी कार्य का जायजा लिया।वहीं जांच के दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने उन्हें सैलरी नहीं मिलने की बात कही जिसे सुनकर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्यदाई संस्था के अधिकारियो को तलब कर लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बनारस जनपद के लोगो को चिकित्सकीय सेवा मिलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सभी को बेहतर उपचार मिले ,कही कोई अव्यवस्था ना रहे इसीलिए हम अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां के समस्यायों का त्वरित समाधान करने में जुटे हुए है।
शहर की आपराधिक और राजनैतिक हलचल शाम 5 बजे तक
कांग्रेस समेत कई दलों ने किया भारत बंद का समर्थन
अधिमास में खूब करिये खरीदारी ,शास्त्र में नहीं है मनाही
आज से करिये कुष्मांडा देवी और दुर्ग विनायक गणेश के दर्शन
ख़बरें फटाफट- बनारस शहर कि जानकारियाँ फटाफट अदांज में
@ banaras – सहायक अध्यापक भर्ती , मिशन रोजगार योजना , गंगा पर क्रूज और ढेरों खबरें