कोराना काल में जेल में बंद कैदियों को दी जाने वाली सुविधाएं व जेल के अंदर से संचालित होने वाली अपराधों पर नकेल कसने के उद्देश्य से आज जिला जज उमेंस चन्द्र शर्मा , जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने संयुक्त रूप से सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान जेल अस्पताल में भर्ती कैदियों के उपचार संबंधित जानकारी हासिल करने के साथ ही जेल अधिकारियो को इलाज में कोई लापरवाही ना हो इसका सख्त निर्देश दिया।साथ ही बैरकों में साफ सफाई का जायजा लेते हुए कैदियों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का हिदायत दिया।जांच अधिकारियो के अनुसार इस दौरान जेल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई।
इन्हें भी पढ़िए –
डीएम व कमिश्नर ने किया मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
शहर की आपराधिक और राजनैतिक हलचल शाम 5 बजे
तककांग्रेस समेत कई दलों ने किया भारत बंद का समर्थन
अधिमास में खूब करिये खरीदारी ,शास्त्र में नहीं है मनाही
आज से करिये कुष्मांडा देवी और दुर्ग विनायक गणेश के दर्शन
Live – किसान बिल पर संग्राम
Live – दर्शन करिये कुष्मांडा देवी का , जानिए क्या हैं नया
Live – कोरोना update