खबरें फटाफट- अलग अंदाज में शहर की जानकारियां

खबरें फटाफट- अलग अंदाज में शहर की जानकारियां

 

कर्मचारियों का लिया गया कोविड सैम्पल-राजातालाब तहसील पर उपजिलाधिकारी मणिकंडन ए के निर्देश पर शुक्रवार को तहसील कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन की चिकित्सीय टीम ने सभी का सैम्पल सुरक्षित कर लिया है। सभी की रिपोर्ट 5 दिन बाद आएगी।

कबीरचौरा अस्पताल पहुंचे कमिश्नर और DM कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से लगातार शहर के कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कमिश्नर और डीएम ने शुक्रवार को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़िए – 
city crime – महिला से अपराध करने वालों की शामत

बुद्धी-शुद्धी के लिए शास्त्री घाट पर किया यज्ञ -सुभासपा कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को शास्त्री घाट पर फ़िल्म जगत के लोग ड्रग्स छोड़ें इसके लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और फ़िल्म जगत के लोगों को सद्बुद्धि मिलने की कामना की।

इसे भी पढ़िए – 
@banars जिला जज,डीएम व एसएसपी ने सेंट्रल जेल का किया औचक निरीक्षण

city crime – अपराध और राजनेताओं की बातें

काली पट्टी मुंह पर बांध जताया विरोध  -लोक दल वाराणसी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कपसेठी चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू निहाल सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर भारत बंद आन्दोलन के समर्थन में चेहरे पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया।

डीजल रेल इंजन कारखाना-डीरेका के वित्तीय वर्ष 2020-21 का 100वां विद्युत रेल इंजन डब्लू एपी-7 राष्ट्र की सेवा में समर्पित

लटकती मिली युवक की लाश-बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में शुक्रवार को बृजेश कुमार (24) की पेड़ से लटकती लाशी मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक बृजेश कुमार के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे और युवक ने लड़कियों के कपड़े पहने हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खुल गया माता कुष्मांडा का दरबार-काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर बीएचयू के बाद शुक्रवार को दुर्गाकुंड स्थित काशी प्रसिद्द माता कुष्मांडा के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर के पैट खुलते ही माता के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।

कांग्रेसियों ने कृषि बिल के खिलाफ चंदुआ सट्टी पर किया प्रदर्शन-चंदुआ सट्टी पर भारत बंद के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों के लिए लाए गए कानून को वापस लेने की मांग भी उठाई।

अयोध्या की रामलीला से जुड़ी खबर-14 भाषाओं में डिजिटली उपलब्ध होगी रामलीला, रामलीला में नेता-कलाकर करेंगे अभिनय, मुख्य संरक्षक सांसद प्रवेश वर्मा का बयान- ‘टीवी,सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा, शाम को 7 बजे से 10 बजे की बीच प्रसारण, मनोज तिवारी और रवि किशन करेंगे अभिनय, कई बॉलीवुड, टीवी कलाकार भी हिस्सा लेंगे, सरयू नदी के किनारे लक्ष्मण किला में आयोजन।

देश की पहली RRTS ट्रेन का फर्स्ट लुक-RRTS ट्रेन का फर्स्ट लुक सामने आया, रीजनल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन, RRTS ट्रेन की स्पीड 180 किमी/घंटा होगी, 1 घंटे से भी कम समय में पूरा होगा दिल्ली से मेरठ का सफर, आवास,शहरी विकास मंत्रालय ने अनावरण किया, RRTS ट्रेन के प्रथम लुक का अनावरण किया, भारत में पहली आधुनिक प्रणाली वाली ट्रेन, स्टेनलेस स्टील से बनी एयरोडायनामिक ट्रेन, हल्की और पूरी तरह से वातानुकूलित होगी, प्रत्येक कोच में 6 स्वचालित दरवाजे होंगे, बिजनेस क्लास कोच में दोनों तरफ 2-2 दरवाजे।

भूकंप के झटके-5.4 की तीव्रता से लद्दाख में भूकंप के झटके, लद्दाख में 4.27 मिनट पर आया भूकंप।

मनीष सिसोदिया को प्लाज़्मा थैरेपी दी गई-डिप्टी सीएम सिसोदिया मैक्स अस्पताल मे हैं, सिसोदिया कोरोना के साथ-साथ डेंगू से भी है।

Live –

पढ़िए –

अधिमास में खूब करिये खरीदारी ,शास्त्र में नहीं है मनाही 

ख़बरें फटाफट- बनारस शहर कि जानकारियाँ फटाफट अदांज में

आज से करिये कुष्मांडा देवी और दुर्ग विनायक गणेश के दर्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!