
संतो की हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर संत समाज करेगा आंदोलन
पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस की मौजूदगी में हुई दो संतो की निर्मम हत्या काण्ड की जांच सीबीआई व एनआईए से कराने की मांग को लेकर आक्रोशित संत समाज ने आगामी चरणबद्घ तरीके से देश व्यापीआंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। जिसकी शुरुआत देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाली काशी से होगी ।उक्त बाते कैलाश पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी जी महाराज ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही साथ ही बताया कि इस आंदोलन के तहत कल संत समाज के लोग काशी के गोदौलिया चौराहे से शंखनाद कर जिला प्रशासन के माध्यम से पीएम को ज्ञापन सौंपेंगे और उक्त घटना की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय दशनाम साधु छात्र परिषद वाराणसी के सचिव स्वामी प्रणव चैतन्य जी महाराज, आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ( उज्जैन ) अभिनव राष्ट्र निर्माण संघ राष्ट्रीय सचिव पं. सनातन शास्त्री, कैलाश मठ व्यवस्था प्रमुख आचार्य राघवानंद गिरी जी महाराज, आचार्य जितेंद्र तिवारी जी आदि सम्मानित जन उपस्थित रहें।
एक बार फिर पाल घर के दोषियों को सजा दिलाने की माँग
मोदी का काशी देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, कौन है पहला शहर
कार चालकों को किया साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक
@बnaras में , कांग्रेसियों ,बिजलीकर्मियों के धरना संग ढेरों खबरें