@बनारस  –  रोज शाम 6 बजे जानिये , 6 बड़ी खबरें innovest news संग

@बनारस – रोज शाम 6 बजे जानिये , 6 बड़ी खबरें innovest news संग

@बनारस-1
टैक्समाफी समेत कई मांगों को लेकर वाहन स्वामियों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

  • Innovest Desk

लॉक डाउन के कारण पिछले तीन माह से खड़े बस व टैक्सी वाहनों की टैक्स माफी समेत कई मांगों को लेकर बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के लोगो ने आज बाबतपुर रोड स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय पर आरटीओ को मांग पत्र सौंप प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रवीण सिंह ने बताया कि जब से सरकार ने लॉक डाउन किया है तब से हम लोगो की सभी गाडियां खड़ी है ऐसे में हम लोगो के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है और इस परिस्थिति में हम किसी भी प्रकार का वाहन संबंधित टैक्स नहीं दे सकते इसलिए हम मांग करते है कि सभी वाहनों का 6 माह का रोड टैक्स माफ हो तथा सभी कागजातों की वैधता एक साल बढ़ाई जाए साथ ही वाहन बीमा की वैधता भी 6माह बढाई जाए।

@बनारस-2
टिड्डियों का दल देख किसान हुए भयभीत

Innovest Desk

पिछले कुछ दिनों से टिड्डियों के आतंक से परेशान किसानों को एक बार फिर टिड्डियों के दल ने आतंकित कर दिया। गुरुवार की सुबह टिड्डियों का दल जनपद के अलग अलग इलाकों में दिखने से किसान काफी परेशान हो गए । वहीं दूसरी ओर इस संबंध में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बताया कि इस समय सब्जी को छोड़कर कर बहुत ही कम फसल खेतों में है। इसके बावजूद कृषि अफसरों व कर्मियों को इसके बाबत अलर्ट कर दिया गया है। गुरुवार की सुबह टिड्डियों के दल का लोकेशन मिलते ही किसानों के साथ ही अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। सुबह आराजीलाइन ब्‍लॉक के मोहनसराय से वाराणसी की तरफ काफी मात्रा में टिड्डियों के दल को बढ़ते हुए देखा गया। संयुक्त निदेशक, कृषि एसी शर्मा ने बताया कि राजातालाब के भिखारीपुर के आसपास टिड्डियों के दल का लोकेशन देखा गया।वहीं दोपहर में टिट्डियों का झुंड वाराणसी से गाजीपुर की ओर बढ़ चला। इसके पहले चौबेपुर के उमरहां, डुबकियां ,गौराउरवार, मोलनापुर,चंद्रावती, कादीपुर कलां,अजांव टाडपर इलाके के खेतों की फसलों पर मंडराने लगे थे। टिट्डियों के दल को देखकर लोग घरों के दरवाजे व खिड़कियां भी बंद करने लगे।

@बनारस-
पोस्टर जारी कर कम्युनिस्ट शब्द हटाने की दी चेतावनी 

Innovest Desk

कुछ दिन पहले गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से पूरे देश में चीन का विरोध बढ़ता ही जा रहा है।एक ओर जहां कई सामाजिक संगठन चीनी सामानों की बहिष्कार की मांग कर उनकी होली जला रहे है तो वहीं विश्व हिन्दू सेना संगठन पोस्टर जारी कर रोज नए नए चेतावनी दे रहा है इसी क्रम में उक्त संगठन द्वारा नया पोस्टर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर लगाया गया है जिसमें ये कहा गया है कि राष्ट्रहित में कम्युनिस्ट शब्द को हटाया जाए इससे चीन व माओ वाद की बू आती है तथा सभी कम्युनिस्ट नेताओ व कार्यकर्तओं से अपील की गई है कि वो इस शब्द का इस्तेमाल ना करे ।आपको बताते चले कि उक्त संगठन द्वारा इसके पूर्व भी एक ऐसा पोस्टर जारी किया गया था जिसमें सभी व्यापारियों को चाईनीज समान ना बेचने की चेतावनी दी गई थी।

@बनारस-4
अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन

Innovest Desk

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्तिथ महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में “वर्तमान परिदृश्य में प्राकृतिक उत्पादों का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव “विषयक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य और रोग प्रबंधन के लिए उपयोगी फाइटोकंस्टीटुएन्ट के स्रोत औषधीय पौधों और माइक्रोफ्लोरा के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना था। वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रो.संजय सिंह, कुलपति, बाबासाहेब अम्बेडकर अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ ने औषधीय विज्ञान में प्राकृतिक यौगिकों की भूमिका के बारे में बताया और मेटाबोलिक संबंधी विकारों के प्रबंधन में इन यौगिकों की भूमिका पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. ए के एस रावत, कार्यकारी निदेशक, एथ्नोमेडिसिन रिसर्च सेंटर, मणिपुर ने मानव रोग प्रबंधन में भारतीय हर्बल उत्पादों की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने हर्बल उत्पादों में मिलावट को हतोत्साहित करने की चर्चा किया। मुख्यवक्ता डॉ. वैभव तिवारी , मिडवेस्टर्न यूनिवर्सिटी यूएसए ने हरपीज वायरल बीमारी के नियंत्रण में नीम-छाल से प्राप्त प्राकृतिक रसायनों की भूमिका के बारे में वर्णन किया। वनस्पति विज्ञान विभाग, विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रोफेसर एन. सी. मंडल ने रोगजनक कैंडिडा प्रजातियों के नियंत्रण में तुलसी में मौजूद एंडोफाइटिक माइक्रोफ्लोरा से प्राप्त फाइटोकेमिकल्स की भूमिका के बारे में बताया । नेचुरल प्रोडक्ट्स विभाग, एन. आई. पी. ई. आर. चंडीगढ़ के वैज्ञानिक डॉ. एस. एम. त्रिपाठी ने आधुनिक युग में रोग प्रबंधन के क्षेत्र में आयुर्वेद की संभावनाओं के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सुझाव दिया कि वायरल बीमारी के नियंत्रण में उपयोग किए जाने वाले आयुर्वेदिक उत्पादों का कोविड -19 प्रबंधन में भी परीक्षण किया जा सकता है। डॉ. नीलेश शर्मा, फैकल्टी, जीवविज्ञान विभाग, वेस्टर्न केंटकी विश्वविद्यालय, यूएसए ने स्वास्थ्य प्रबंधन में फंक्शनल खाद्य पदार्थों की भूमिका के बारे में चर्चा किया।

@बनारस-5
शिक्षक समस्यायों के समाधान को सौपा पत्रक

Innovest Desk

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समस्यायों के समाधान को आज सनत कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा वाराणसी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी को पत्रक सौंपा तथा बताया की कई शिक्षकों के चयन वेतनमान एक साथ स्वीकृत होता है जिससे उन शिक्षकों को वेतन निर्धारण के फलस्वरूप दिये जाने वाला लाभ भी एक साथ मिलना चाहिये,परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से कई शिक्षकों के बकाया वेतन,चिकित्सकीय अवकाश, मातृत्व अवकाश एवं अन्य ऐरियर बिलों का प्रेषण न होने या आपत्ति लग जाने के कारण भुगतान हेतु लंबित है जिसका भी निस्तारण अतिशीघ्र किया जाना आवश्यक है।


@बनारस-6
मौसम ने बदला मिजाज,मिली राहत

Innovest Desk

पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे उमस से आखिरकार लोगो को निजात मिल गया ।गुरुवार दोपहर अचानक से मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है इस दौरान कहीं तेज आंधिया चली तो कही झमाझम बारिश हुई । देश के एक बड़े हिस्से में मॉनसून ने पहले ही दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून राज्य के अंधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश हो सकती है। इसी बीच लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया है कि कानपुर,गोरखपुर और बनारस समेत यूपी के कई शहरों में गुरुवार को बारिश होगी
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार 25 जून से शनिवार 27 जून के बीच प्रदेश में कहीं हल्की, कहीं सामान्य और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है।

2 thoughts on “@बनारस – रोज शाम 6 बजे जानिये , 6 बड़ी खबरें innovest news संग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!