चक्रब्यूह  –  innovest news में पढ़िए हर दिन पूर्वांचल की 5 आपराधिक घटनाएं

चक्रब्यूह – innovest news में पढ़िए हर दिन पूर्वांचल की 5 आपराधिक घटनाएं

चक्रब्यूह के इस अंक में जाने – -कहाँ दरवाजे पर पड़ा रहा कोरोना से मृतक   -क्यों एयरपोर्ट पर जारी होगा रेड अलर्ट -पूर्वांचल के किस जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित   -कहाँ डिप्टी CM के नाम पर हुआ ठगी -क्यों रोकी गयी शादी  – इस दिन खुल रहा विंध्यवासिनी का दरबार,

चक्रब्यूह -1
होम क्वारंटीन में बुजुर्ग की मौत के बाद दरवाजे पर पड़ा रहा शव
-innovest desk,

भदोही : चौरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में अपने ही घर में होम क्वारंटीन एक 70 वर्षीय प्रवासी बुजुर्ग की मौत हो गई। लॉकडाउन के दौरान मुंबई से अपने घर आए थे। स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने होम क्वारंटीन रहने की हिदायत देते हुए घर भेज दिया था। बुजुर्ग प्रवासी की मौत के बाद पूरा गांव सहम गया। इस दौरान बुजुर्ग का शव घर के बाहर ही पड़ा रहा परिजनों को मौत की खबर लगते ही कोरोना का डर सताने लगा सभी घर से बाहर निकल गए अंतिम संस्कार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतजार करना पड़ा।

चक्रब्यूह – 2
टिड्डियों के हमले से एयरपोर्ट पर अलर्ट, राज्य सरकार को लिखा पत्र
-innovest desk,

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को टिड्डियों के हमले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन, एयरलाइंस कंपनियां अलर्ट पर रही। एयरपोर्ट पर टिड्डियों को भगाने के लिए भी कई प्रकार के आवाज निकालने वाले यंत्र शायरन, नोजल गन को तैयार रखा गया है। अगर ये इंजन में घुस जाती हैं तो इंजन के पंखों में फंसने का डर होता है, जिससे इंजन के पंखे जाम होने का खतरा बढ़ जाता है। बचाव के लिए रनवे के चारों तरफ भ्रमण करने वाली सभी गाड़ियों में भी सायरन लगाया गया है, जो कई तरह की आवाज निकालते हैं जिसे सुनकर टिड्डियों का दल अपने राह को बदल देते हैं।

चक्रब्यूह – 3
500 के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज मिले आठ पॉजिटिव
-innovest desk,

जौनपुर : जिले में कोरोना के आठ नए मरीज मिले। इसमें सात प्रवासी हैं, जबकि एक महिला कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई है। पॉजिटिव मिले मरीजों में 4 मुंबई और तीन दिल्ली-एनसीआर से आए हैं। सभी को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है। जिले मेें अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 503 हो गई है।

चक्रब्यूह – 4
डिप्टी सीएम का करीबी बताकर नौकरी दिलाने वाला ठग
-innovest desk,

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर जालसाजों द्वारा लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। में जालसाजों ने पुलिस और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 39 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री के नाम का फर्जी लेटरपैड पकड़ा दिया। नौकरी न लगने पर भुक्तभोगी ने रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। प्रकरण को लेकर चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के चारी चिरईगांव निवासी मोती सिंह मौर्य और उसके बेटे शिवशंकर मौर्य के खिलाफ मंगलवार की रात वाराणसी के शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।रोहनिया थाना क्षेत्र के नरोतमपुर गांव निवासी के अनुसार उसके पिता शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वहीं, बड़े पिता शिक्षा विभाग से सेवानृवित हुए हैं।

चक्रब्यूह – 5
नाबालिग की शादी रुकवाने पहुंची महिला एवं बाल विकास की टीम
-innovest desk,

जैतीपुर : ग्राम मुडरिया में एक बच्ची का बाल विवाह हो रहा है सूचना मिलने के उपरान्त चाइल्ड हेल्प लाइन प्रभारी अपने टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची टीम ने लड़की की काउंसलिंग की माता पिता से बात कर बताया बाल विवाह निशेध अधिनियम-2006 के अंतर्गत में बाल विवाह गैर कानूनी दण्डनीय अपराध है तथा तत्काल वाल विवाह रोकने को कहा यह शादी नहीं की जा सकती है। लड़की की 18 वर्ष से कम उम्र में शादी करना कानून अपराध है और बालिका को भी खतरा है। यदि आपने 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले शादी की तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

चक्रब्यूह – 6
29 जून को खुलेगा मां विंध्यवासिनी का दरबार

-innovest desk,

मिर्जापुर : कोरोना काल में लगे लंबे लॉकडाउन के बाद जिलाधिकारी ने 29 जून से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है। दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में अंतिम तैयारी तेज कर दी गई है। राज्य शासन की गाइड-लाइन के मुताबिक नियमों का पालन दर्शन के दौरान कराया जाएगा। लंबे समय बाद खुल रहे मंदिर को लेकर प्रशासन से लेकर विंध्य पण्डा समाज भी बहुत ही सावधानी के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। क्योंकि मंदिर में दर्शन-पूजन कराने वाले 12 सौ से अधिक पुरोहित हैं। वही, मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में दुकानें और होटल हैं, जहां पर हजारों लोग काम करते हैं। कोरोना से बचाव के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन-पूजन बिना किसी परेशानी के हो, यह बड़ी चुनौती जिला प्रशासन के सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!