
संत जुटे वरुणा तट , किया न्याय मिलने का शंखनाद
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 2 oct
काशी के संतों ने महाराष्ट्र के पाल घर कांड के दोषियों को अब तक दंडित न किये जाने से नाराज काशी संत समाज ने आंदोलन का बिगुल फुका है , इस आंदोलन की शुरुआत करते हुए संतों ने काशी के वरुणा तट पर धरना और सभा किया। संतो ने महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही न्याय न मिलने तक आंदोलन करने की बात कही । महाराष्ट्र के पाल घर मे हुए संत हत्या काण्ड की CBI/NIA जांच की मांग को लेकर काशी के संत समाज ने आंदोलन का ऐलान के पहले चरण में आज शाम वरुणा तट जुटे थे। जहाँ जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपते हुए कैलाश पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अशुतोषानन्द गिरी महाराज ने कहा कि पिछले दिनों महाराष्ट्र पाल घर मे हुई संतो की हत्या पर अब तक कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने से संत समाज आक्रोशित व दुखित हैं सरकार इस घटनाक्रम की स्पष्ट जांच करे इस मांग को लेकर संत समाज आज 2 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से न्याय न मिलने तक देश व्यापी आंदोलन करेंगे जिसकी शुरुआत काशी से किया गया है। धरना सभा में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय दशनाम साधु छात्र परिषद वाराणसी के सचिव स्वामी प्रणव चैतन्य जी महाराज, आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ( उज्जैन ) अभिनव राष्ट्र निर्माण संघ राष्ट्रीय सचिव पं. सनातन शास्त्री, कैलाश मठ व्यवस्था प्रमुख आचार्य राघवानंद गिरी महाराज, आचार्य जितेंद्र तिवारी आदि सम्मानित जन उपस्थित रहें।
इन्हें भी पढ़ें –
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती पर प्रगति पथ फ़ाउंडेशन की परिचर्चा
सपा का सत्याग्रह , सरकार को घेरने का कवायत
महापौर ने कूड़ा उठाने व साफ सफाई करने वाले गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 oct की बड़ी खबरें ,रात 8 बजे तक