
योगी राज में यूपी बना बेटियों का कब्रगाह – संजय सिंह
@बnaras/इन्नोवस्ट डेस्क/4 अक्टूबर
हाथरस मुद्दे पर लगातार विपक्ष द्वारा योगी सरकार को घेरने के क्रम में आज वाराणसी जनपद पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।सरकार पर हमला बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कहने वालो के राज में यूपी बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है।मासूम बेटियों के साथ आए दिन प्रदेश में छेड़खानी,मारपीट,बलात्कार जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और सरकार बजाय की अपराधियों पर नकेल कसने के उन्हें संरक्षण प्रदान करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सरकार द्वारा मामले कि सीबीआई जांच व पीड़ित परिवार का नार्को टेस्ट कराने के फैसले पर बोलते हुए कहा कि सरकार के पास नार्को टेस्ट कराने का कोई अधिकार नहीं है रही सीबीआई जांच की बात तो सीबीआई जांच किसी सुप्रीमकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होना चाहिए ताकि निष्पक्ष रूप से जांच हो सके।साथ ही साथ सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सीएम हाथरस डीएम पर इसलिए कारवाई नहीं कर रहे क्योंकि डीएम के पास सीएम का राज दफन हैं।ये सरकार केवल जुमले पढ़ने वालों की है इनके राज में बेटियां कही भी सुरक्षित नहीं है।
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार ,131 हुए नए शिकार
तेज आवाज के साथ सड़क बना तालाब