
फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,सुबह की रिपोर्ट में 151 हुए नए शिकार
@बnaras/इन्नवस्त डेस्क/4अक्टूबर
शासन व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर यह है कि लोगो के ठीक होने के आंकड़ों ने भी रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है ।इस क्रम में आज सुबह तो कोराना ने रफ्तार पकड़ा लेकिन शाम होने तक धीमी हो गई ।इस क्रम में 4 अक्टूबर को विभाग की ओर से सुबह में जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुल 131 व शाम को 20 लोगो के जारी आंकड़ों को मिलाकर आज कुल 151 नए लोगो को कोरोना ने अपने संक्रमण से संक्रमित कर दिया है। इसी के साथ वाराणसी में अबतक मिले कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14072 हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी करने के दौरान बताया कि रविवार को कुल 3886 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें कुल 131लोग पॉजिटिव मिले है।
तेज आवाज के साथ सड़क बना तालाब
ख़बरें फटाफट-बनारस के साथ देश की खबरें
@बnaras 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे