
तेज आवाज के साथ फटी सड़क

पीएम के संसदीय क्षेत्र होने के नाते विकास के दौड़ में खुद को अव्वल दिखाने को आतुर अधिकारियो की पोल एक बार फिर रविवार सुबह खुल गई। एक तरफ तो अधिकारी आए दिन विकास के नाम पर रोज नए नए योजनाओं को लागू कर विकास के गति को रफ्तार देने का राग अलापते रहते है तो वहीं दूसरी ओर हकीकत के धरातल पर सारा विकास गायब हो जाता है। ऐसा ही मामला आज सुबह आदमपुर थाना क्षेत्र के तेलियाना रेलवे फाटक के समीप देखने को मिला जहां अचानक से तेज आवाज के साथ सड़क फट गई और देखते ही देखते लगभग 10 फीट के पानी से भरे गड्ढे में तब्दील हो गई।संयोग ही था कि सुबह होने के कारण वहा भीड़ नहीं थी लेकिन एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी जिसे जमीन फटने के बाद क्रेन के मदद से वहा से हटाया गया।आपको बताते चले कि जिस जगह जमीन फटी है वहा अमूमन फाटक बंद होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।वहीं क्षेत्रीय लोगो के अनुसार वहा पिछले कई दिनों से सीवर का पानी ओवरफ्लो कर रहा है लेकिन संबंधित अधिकारियों को कई बार कहने के बावजूद सभी मूकदर्शक बन किसी ऐसे ही या इससे भी भयानक अप्रिय घटना घटने के इंतजार में बैठे हैं।
ख़बरें फटाफट-बनारस के साथ देश की खबरें
तत्काल टिकटो का जालसाज गिरफ्तार
स्मृति ईरानी का हुंकार कांग्रेस पर किया वार
संतों ने उठायी पाल घर घटना की CBI/NIA जांच की मांग , वरुणा तट पर भरी आंदोलन की हुंकार