
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फिर सुनवाई टली-लॉर्ड स्वयंभू विश्वेश्वर एवं ज्ञानवापी केस में कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से दाखिल किए गए पुरातात्विक सर्वेक्षण निगरानी को स्वीकार किए जाने पर 3 अक्टूबर यानि शनिवार को आदेश होना था, लेकिन अब मामले में सुनवाई 3 अक्टूबर से टल कर 6 अक्टूबर को होगी
यातायात पुलिस के जवानों का हुआ सम्मान- यातायात पुलिस वाराणसी द्वारा महानगर में शत-प्रतिशत सीट बेल्ट, हेलमेट का लक्ष्य पूर्ण करने और सुगम एवं व्यस्थित यातायात व्यवस्था बनाये रखने में विगत एक वर्ष से उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को समाजसेवी संस्था समाज संगठन महानगर वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी के हाथों से सम्मानित किया गया।
स्मृति ईरानी का हुंकार कांग्रेस पर किया वार
यूपी में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग– सरदार सेना ने कहा कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना पर देश की सत्ता मौन है। सरादार सेना ने पीएम मोदी और सीएम योगी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
बनारस में स्मृति ईरानी -सरकार और प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा तो राहुल पर निशाना
बनारस पंहुची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस से बात करते हुए जहां अपने सरकार और प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की तो दूसरी तरफ विपक्ष खासकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए तोहमत लगाने में भी देर नहीं की । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 70 साल में पहली बार किसानों को आजादी मिली है।
हाथरस में विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है ।अशोक गहलोत के ऊपर कहा कि उनका बयान अशोभनीय है। हाथरस में शव जलाने के मामले में, कहा मैं महिला आयोग के मामले में हाक्षतक्षेप नही करती पीड़िता को न्याय मिलेगा, मैन खुद सीएम से बात की है । Sit की रिपोर्ट आने पर उन सभी पर सीएम कार्रवाई करेंगे जो दोषी हैं।
किस दल ने दी चूड़ियां–
रोकी स्मृति ईरानी की गाड़ी, दिखाया काला झंडा, दी चूड़ियां-
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरिता पटेल के नेतृत्व में पहले कमिश्नरी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और जब वहां से स्मृति ईरानी निकलने लगीं तो उनकी गाड़ी के सामने आकर उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी में चूड़ियां फेंकी।
स्मृति ईरानी को चूड़ी देने पहुंची सपा महिला नेता- सपा महिला कार्यकर्ताओं ने चूड़ी के साथ सर्किट हॉउस के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस धरने और प्रदर्शन की बात जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक पहुंची तो वह पैदल ही पार्टी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा के साथ सर्किट हॉउस के द्वार पर पहुंची और महिला सपा नेताओं से बात की और उन्हें अंदर बुलाने के लिए कहा। सर्किट हॉउस के अपने कक्ष में स्मृति ईरानी ने सपा की महिला नेताओं से बात की और हाथरस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पढ़िए
@बnaras 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
पढ़िए
तत्काल टिकटो का जालसाज गिरफ्तार
हाथरस दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की–
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हाथरस दुष्कर्म मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की है। हाथरस में बीते दिनों एक 19 साल की दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।
मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण- तीन अक्टूबर (एएनएस ) भारत ने देश में विकसित, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और आवाज की गति से भी तेज चलने वाली ‘शौर्य’ मिसाइल का ओडिशा के परीक्षण रेंज से शनिवार को सफल परीक्षण किया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से 1,000 किलोमीटर के बीच है और यह 200 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम भार ले जाने में सक्षम है। यह मिसाइल भारत की के-15 मिसाइल का भूमि संस्करण है।
बिहार चुनाव
बिहार चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। बिहार बीएसपी के अध्यक्ष भरत बिंद ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। तेजस्वी यादव की उपस्थिति में शनिवार को भारत बिंद आरजेडी में शामिल हुए हैं।
बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में टूट लगभग तय मानी जा रही है। जेडीयू से लगातार नाराज चल रही लोक जनशक्ति पार्टी शनिवार शाम गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सकती है। यही नहीं माना जा रहा कि पार्टी बिहार चुनाव में अकेले उम्मीदवारी का दांव खेलेगी। खुद पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान इस पर आखिरी फैसला लेंगे।