
आज और कल बिजली कर्मचारी है कार्य से विरक्त
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 oct
बिजली विभाग के निजीकरण से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार के तहत आज और कल अपने काम को नहीं करेंगे । बनारस के भेलूपुर स्थित ऑफिस का ताला ही नहीं खुला । ऐसे स्थानीय प्रशासन ने जिला पर नजर और बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के लिए 3 शिप्ट यानि 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया जिसमें डिप्लोमाधारियों और iit के प्रशिक्षु की सेवा ली जा रही हैं । दूसरी तरफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भिखारीपुर में जारी बैठक में प्रदेश सरकार व ऊर्जा प्रबंधन से निजीकरण संबंधी निर्णय को तत्कार निरस्त करने की मांग दोहराई । पदाधिकारियों का मांग है कि निजीकरण प्रक्रिया की जगह ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए बनी कार्ययोजना में सभी विद्युतकर्मी सहयोग करेंगे। आज के आंदोलन में उपकेंद्रों के अलावा वर्कशाप और स्टोर के भी कर्मचारी कार्य बहिष्कार में शामिल हैं । साथ ही एनसीसीओईईई से जुड़े देश भर के 15 लाख कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार कर रहे है।
प्रशासन ने कसी कमर
बिजली कर्मियों के सोमवार से शुरू हो रहे पूर्ण कार्य बहिष्कार के दौरान होने वाली दिक्कतों से निबटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शिकायतों के निवारण के लिए मंडलायुक्त कार्यालय समेत तीन जगहों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो 24 घंटे काम करेंगे। उपकेन्द्रों से निर्बाध बिजली आपूर्ति की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मंडलायुक्त कार्यालय, भिखारीपुर, स्मार्ट सिटी के सिगरा स्थित कमांड ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1912 पर भी शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा जारी किया गया है ।
ये हैं कंट्रोल नंबर
मंडलायुक्त कार्यालय – 0524-2502158, भिखारीपुर – 0542-2300136 , सिटी कमाण्ड सेन्टर – 0542-2221944 .
ये है स्थिति
जिले में 440 केवी के एक, 220 केवी के चार और 132 केवी के आठ जबकि 33 केवी के कुल 88 सब स्टेशन हैं। इन सभी उपकेन्द्रों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। वहीं, सब स्टेशनों पर आउटसोर्सिंग के 393 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। 20 स्टोर पर भी आउटसोर्सिंग के कर्मचारी रहेंगे। साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। डिप्लोमाधारक व आईटीआई के प्रशिक्षु तैयारपावर कॉरपोरशेन 201 डिप्लोमा होल्डर, 3052 सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को काम पर लगाएगा। करौंदी आईटीआई से प्रशासन को 274 प्रशिक्षुओं और बिजली विभाग से 10 प्रशिक्षकों की सूची मिली है। जल निगम ने एक इलेक्ट्रीशियन दिया है। श्रम विभाग से मिले सूची में 1688 विद्युत कर्मियों और ट्रेजरी से विद्युत विभाग के 377 सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारी है।
इन्हें भी पढ़िये –
ख़बरें फटाफट- बनारस और देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में
@बnaras 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार ,151 हुए नए शिकार
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार ,151 हुए नए शिकार