
निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन
NGO / innvest desk / 5 sep
नारी शक्ति को बल प्रदान करने और स्वालम्बी बनाने के हसरतों के साथ आज महमूरगंज लहरतारा रोड स्थित कालोनी मे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई संगठन ने निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रकी शुरुआत हुआ। सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रकी शुरुआत संस्था की अध्यक्ष प्रमिला चतुर्वेदी , प्रदेश अध्यक्ष श्वेता राय कनक , संरक्षक उर्मिला मिश्रा,सदस्य विदुषी उपाध्याय, अनिता पटेल आदि स्वंय सेविकाओं ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप ज्वलित कर किया । इस केंद्र की शुरुआत में शिवाजी यूथ ब्रिगेड के सरंक्षक अजीत मौर्या का भी योगदान रहा ।इस प्रशिक्षण केन्द्र पर गरीब लड़कियों व महिलाओं को निःशुल्क सिलाई सिखाई जायेगी ताकि उनके आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान की जा सके । ख़ास यह हैं कि सिलाई सिखाने बाद इन्हे रोजगार उपलब्ध कराने की भी व्यबस्था की जायेगी , फिलहाल कोरोना काल को देखते हुए हर क्लास में केवल तीन लड़कियां को ही बुलाया जायेगा । ये हर दिन चार शिफ्ट मे चलाया जायेगा ।ट्रैनिग संस्था की महिला सदस्य स्वंय लड़कियो द्वारा दी जायेगी ।
इन्हें भी पढ़िए –
बिजली विभाग के निजीकरण से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार
ख़बरें फटाफट- बनारस और देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में
@बnaras 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती पर प्रगति पथ फ़ाउंडेशन की परिचर्चा