
सपा के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मनोज राय का बड़बोलापन
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 oct
प्रदेश में लगातार सामने आ रही दुराचार की खबरें सभी को हैरान कर रखी है जहाँ एक और सत्ता पक्ष मामले को रफादफा करने के लिए कदमें उठा रही है तो वही दूसरे तरफ विपक्ष सत्ता को कटघरे में आने का हर संभव कोशिश ,हासरथ से शुरू हुआ जन आक्रोश पुरे प्रदेश को अपने जद में ले रखा है। आजमगढ़ सहित दूसरे शहरों ने सरकार के सफाई और प्रयास को पूरी तरह से विफल कर डाला। कांग्रेस संग दूसरी राजनैतिक पार्टियां न अपने को विरोध में आगे रखा बल्कि प्रदेश सरकार को घेरने में सफल भी रहे।
आजमगढ़ की बेटी
आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी आठ वर्षीया बालिका के पिता एक दुकान चलाते हैं। पास के एक युवक की टेंट हाउस की दुकान है। युवक का बालिका के घर पहले से आना जाना था। युवक लड़की को बहला फुसला का अपने टेंट हाउस की दुकान पर लेकर चला गया। दुकान के अंदर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद बालिका घर पहुंची। परिजन चोट लगने की आशंका वश उसे लेकर एक निजी अस्पताल पर पहुंचे तो सारी स्थिति साफ हुई इलाज के लिए उसे बीएचयू अस्प्ताल भेजा गया है जहाँ एमरजेंसी वार्ड के 19 नम्बर बेड पर उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
सपा बनाम भाजपा
सपा के आलाकमान से संकेत मिलने के साथ ही सपा छ सदस्यीय टीम पीड़ित बिटिया का हाल जानने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बाल विभाग के शल्य विभाग पहुंचा जिसके बाद भाजपा भी अपने टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं जहाँ दोनों राजनैतिक दल के नेता न्याय दिलाने और मदद की बात दोहराई।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री का बड़बोलापन
सपा नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मनोज राय धूपचण्डी का बड़बोलापन आज उस समय सामने आया जब सपा का प्रतिनिधि मंडल बिटिया से मिलकर रहे थे मामला तब सामने आया जब मीडिया के सवाल के जबाब में सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान दे डाला वहां मौजूद पत्रकारों ने अखिलेश यादव के हाथरस से आजमगढ़ तक अनुपस्थिति को लेकर सवाल जबाब चाहा तो मनोज राय धूपचंडी का बड़बोलापन उजागर हुआ। नेता जी ने कहा कि अखिलेश यादव बड़े नेता हैं ,सपा एक बड़ी पार्टी है तीन बार सरकार बना चुकी है जरूरी नही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हर घटना पर पहुचें।
इन्हें भी पढ़िए –
बिजली विभाग के निजीकरण से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार
ख़बरें फटाफट- बनारस और देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में
ख़बरें फटाफट- बनारस और देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में
@बnaras 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
मोदी का काशी देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, कौन है पहला शहर