
आकाश में अटकी सासें , तकनीकी खराबी बनी विमान डायवर्ट का कारण
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 oct
अहमदाबाद से पटना जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से आज विमान को पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी बनारस आना पड़ा।विमान में 85 यात्रियों को लेकर लैंड करने वाला था कि तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने एटीसी से संपर्क साध विमान को डाइवर्ट करके वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया । अहमदाबाद से पटना को उडी स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान संख्या एसजी 8719 सोमवार को सुबह 5.40 बजे अहमदाबाद से पटना के लिए चला था। जो सुबह 7.22 पर पटना एयरपोर्ट के ऊपर पहुंचा ही था कि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से 7.30 बजे विमान को वाराणसी डायवर्ट कर सुबह 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो सका । जिसके बाद कुछ यात्रियों को वाराणसी से पटना जाने वाले स्पाइसजेट से 2:15 बजे पटना भेज दिया गया। वहीं कुछ को एयरपोर्ट पर भोजन का प्रबंध किया गया। आशा है विमान साढ़े 4 बजे तक ठीक होने के बाद पटना के लिए उड़ान भरे ।
इन्हें भी पढ़िए –
सपा के दर्जा राज्य मंत्री का बड़बोलापन
आर्थिक पक्ष के मजबूती के लिए एक पहल
बिजली विभाग के निजीकरण से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार
ख़बरें फटाफट- बनारस और देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में
@बnaras 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
कुछ ऐसा होगा अगले 18 महीने तक राहु और केतु का धमाल