
विद्युत कर्मियों के हड़ताल का दिखा असर,कई इलाके अंधेरे में डूबे
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 oct
सरकार द्वारा विद्युत विभाग के निजीकरण करने के विरोध में पिछले कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के क्रम में बीते देर रात विद्युत कर्मी सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए हड़ताल पर चले गए जिसके बाद आज पहले दिन ही पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई ।शहरी क्षेत्र से लगायत ग्रामीण इलाकों तक घंटो बिजली कटौती होने से हाहाकार मच गया।इस क्रम में खोजवा,रोहनिया,रथयात्रा,मैदागिन समेत बड़ा गांव के सातों महुआ फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रही ।
पहले ही दिन हवा हवाई हुए प्रशासन के दावे
विद्युत कर्मियों के संभावित हड़ताल को देखते हुए पहले से कमर कस चुकी प्रशासन के सभी इंतजाम पहले ही दिन फेल नज़र आए । इस क्रम में प्रशासन द्वारा विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्या के समाधान को जारी नम्बर भी केवल नाम का ही रहा कई बार कोशिशों के बावजूद उसे रिसीव करने वाला कोई नहीं मिला ।हालांकि किसी भी स्थिति को नियंत्रण करने के उद्देश्य से शहर के कई विद्युत उपकेंद्रों पर पुलिस बल मुस्तैद रही लेकिन आम जन को विद्युत आपूर्ति बाधित होने से होने वाले परेशानी से निजात दिलाने में असफल दिखाई पड़ी।
आत्माओं के ज्ञान से वंचित रहेंगे बीएचयू के विद्यार्थी, पी पी सी की बैठक में भूत विद्या कोर्स को किया गया खारिज
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में होने वाली बहुप्रतीक्षित भूत विद्या डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई अब नहीं होगी आज विश्विद्यालय के पी पी सी के बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसके बाद से आत्माओं के विषय में जानने के इच्छुक कई विद्यार्थियों को मायूस होना पड़ा।आपको बताते चले कि पिछले दिनों यह बात सामने आई थी कि विश्विद्यालय में अब एक नए कोर्स भूत विद्या की पढ़ाई होगी जिसे सुनकर कई देशी विदेशी छात्रों ने इस डिप्लोमा कोर्स में अपनी दिलचस्पी जाहिर करते हुए इसे अनोखा और दिलचस्प कोर्स बताया था।
इन्हें भी पढ़िये –
पटना की जगह बनारस उतरे विमान यात्री , तकनीकी खराबी
सपा के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का बड़बोलापन
ख़बरें फटाफट- बनारस और देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में