बनारस व देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में

बनारस व देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में

नही होगी भूत विद्या की पढ़ाई
BHU में नही होगी भूत विद्या की पढ़ाई भूत विद्या के डिप्लोमा कोर्स को किया सस्पेंड विश्ववविद्यालय के PPC के बैठक में हुआ फैसला देशी संग विदेशी छात्रों ने दिखाई थी भूत विद्या के डिप्लोमा कोर्स में दिलचस्पी

छात्रसंघ उपाध्‍यक्ष पर लगा कुर्सी चोरी का आरोप– छात्रसंघ महमंत्री अमन सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने छात्रसंघ भवन से दो कुर्सियां चोरी की हैं।
इस सम्बन्ध में जब कालेज के प्रधानचार्य से बात की गयी तो उन्होंने कहा की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि छात्रसंघ उपाध्यक्ष, छात्रसंघ भवन से कुर्सी चोरी करके ले जा रहा है।

कई इलाकों की बत्‍ती गुल, प्रशासन ने बताया लोकल फॉल्‍ट--जनपद के ज़्यादातर इलाकों में सुबह से ही लाइट गायब है। बि‍जली कटौती होने की वजह कंट्रोल रूम की फोन लाइन लगातार घनघना रहे हैं। वहीं बि‍जली वि‍भाग के आलाधि‍कारी तो फोन भी रि‍सीव नहीं कर रहे हैं। जि‍ला प्रशासन द्वारा जारी कंट्रोल रूम नंबर पर कॉन्‍टेक्‍ट भी बड़ी मुश्‍कि‍ल से हो पा रहा है, ज्‍यादातर समय ये नंबर भी व्‍यस्‍त ही हैं।

प्रेम का सनक – अपने प्रेमी से घर से भगा कर मिलने मंबई जा रही आजमगढ़ की युवती को बनारस के एयरपोर्ट पर प्लेन पर सवार होने से पहले पुलिस के घेरे में आ गयी।  सोमवार सुबह युवती के घर से भागनेकी सूचना परिजनों ने आजमगढ़ के सिधारी थाना को दिया।बाबतपुर चौकी की पुलिस ने युवती को हिरासत के बाद  शाम के समय पहुंचे परिजनों ने चौकी में कागजी कार्रवाई के बाद युवती को सौंप दिया । 

पढ़िए
पटना की जगह बनारस उतरे विमान यात्री , तकनीकी खराबी

निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल-निजीकरण और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विघटन के विरोध में 1 सितम्बर से विद्युत कर्मी हड़ताल और प्रदर्शन कर राज्य सरकार और ऊर्जा मंत्रालय का ध्यानकर्षण कर रहे हैं। निजीकरण पर सरकार के किसी भी तरह के राहत भरे बयान न आने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गए हैं।

पढ़िए
बिजली विभाग के निजीकरण से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार

दुर्गा पूजा,दशहरा,दिवाली,छठ में आपको घर तक पहुंचाएगी रेलवे,बढ़ गए ट्रेनों के फेरे-रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने बताया कि भारतीय रेल त्यौहारी सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।
त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशलों ट्रेनों के फेरे को बढ़ा दिए हैं। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और आगे आने वाले बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है। रेलवे के इस ऐलान से झारखंड, बिहार और बंगाल में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।


बिशेष

गिरती जा रही संजय दत्त की सेहत-संजय दत्त इन दिनों लंग्स कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। कुछ दिनों पहले वे पत्नी मान्यता दत्त के साथ दोनों बच्चों से मिलने दुबई गए थे। दुबई में बच्चों के साथ वक्त बिताने के बाद वे हाल ही में मुंबई लौट आए। बता दें कि उनकी दो कीमोथेरेपी हो चुकी है और अब तीसरी कीमोथेरेपी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शुरू होने वाली है। हाल ही में अस्पताल से संजय की कुछ फोटोज सामने आई है। इनको देख उनका परिवार ही नहीं बल्कि फैन्स तक हैरान हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!