आज के अंक में जानिए –
कौन कौन शहर बनेगा सोलर सिटी , 3 महीने बाद कहाँ शरू हुआ हवाई सफर, अनामिका प्रकरण का अगला खुलासा, 30 जून से ट्रेन का हाल, बलिया से बिहार गए टिड्डी दल, डोली आखिर बीच रास्ते से क्यों लौटी वापस, साथ ही देश की बडी हलचल
@9PM – 1
बनारस, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, प्रयागराज बनेंगे सोलर सिटी
– INNOVEST DESK
लखनऊ उर्जा मंत्री ने गुरुवार को अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त पांच महानगरों में सोलर रूफ टॉप परियोजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। जिससे चिह्नित उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकें। इसके तहत तय किए गए लक्ष्य के क्रम में केंद्र सरकार द्वारा 859 करोड़ व राज्य सरकार द्वारा 473 करोड़ रुपये का अनुदान भी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर को क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी के तहत मॉडल टाउन बनाया जायेगा। चरणबद्ध तरीके से 2024 तक इन शहरों को सौर ऊर्जा उत्पादन में दक्ष बनाकर सोलर सिटी बनाने काम पूरा होगा। इन शहरों में घरों की छतों से 669 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बना है। उत्तर प्रदेश 2022 तक 10700 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेगा। इसके लिए बड़ी और मध्यम सौर ऊर्जा परियोजनाओं के साथ ही शहरी उपभोक्ताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उपभोक्ता अपने घरों की छतों का उपयोग सौर ऊर्जा के उत्पादन में कर सकेंगे जिससे उनके बिजली के बिलों में कमी आएगी और स्वच्छ ऊर्जा लोगों के बीच सुलभ हो सकेगी।
@9PM – 2
तीन महीने बाद शुरू हुई हवाई सुविधा
– INNOVEST DESK
गोरखपुर तीन महीने बाद गोरखपुर से कोलकाता, प्रयागराज के लिए विमान कंपनी इंडिगो की उड़ान शुरू हो गई। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इन दोनों शहरों के लिए 25 मार्च से ही फ्लाइट सेवा बंद चल रही थी। हालांकि प्रयागराज से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट पूरी तरह से खाली रही। इस उड़ान के लिए एक भी सीट बुक नहीं हो पाई। शुक्रवार को पहली फ्लाइट सुबह आठ बजे कोलकाता से 50 यात्रियों के साथ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंची। 8.30 बजे वहीं फ्लाइट 26 यात्रियों को लेकर प्रयागराज गई। सुबह 11.10 बजे प्रयागराज से गोरखपुर लौटने वाली फ्लाइट खाली आई। आधे घंटे बाद 11.40 बजे उसी फ्लाइट ने 35 यात्रियों के साथ कोलकाता के लिए उड़ान भरी।एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि अचानक सेवा शुरू होने की वजह से बहुत से लोगों को जानकारी ही नही हो पाई जिससे प्रयागराज से गोरखपुर की फ्लाइट खाली रही।
@9PM – 3
अनामिका प्रकरण के खुल रहें राज चार ओर मिले फर्जी शिक्षक शिक्षकायें
– INNOVEST DESK
कासगंज फर्जी शिक्षिका मिंलने के बाद अब जनपद में फर्जी शिक्षकों के निकलने की एक लंबी झड़ी लग गई है। हर रोज एक के बाद एक फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं की मिंलने की खबर सामने आ रही है जो अपने आप मे बताती है कि कासगंज में कैसे जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे इतने बड़े पैमाने पर ये फर्जी तरीके से कैसे नोकरी कर रहे थे जब सरकार का हंटर चला तो शिक्षा विभाग को ईमानदार बनने का ध्यान आया और विभाग ने जनपद में फर्जीयों को खोज खोज कर निकालना शुरू किया। जाँच में शुक्रवार को 4 फर्जी शिक्षक सामने आए हैं। जोकि बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर बीते लंबे समय से पद पर तैनात थे,जिनके खिलाफ बीएसए ने विधिक कार्रवाई की बात कही है। जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी 2004-2005 की फर्जी बीएड की डिग्री के आधार पर जनपद में 2014 से तैनात थे,और इन्होंने जिस महाविद्यालय की 2004 की बीएड की डिग्री लगाई है वो गलत है जबकि महाविद्यालय का शैक्षिक सत्र 2006 में शुरू हुआ है, वही एसआईटी द्वारा हमे एक लिस्ट 2017 में दी गई थी जिसमे इन शिक्षकों का नाम नही था, इन चारो के दस्तावेजों की जांच की जिसमे पता चला यह चारों फर्जी है, जिसमे 3 शिक्षक परिषदीय विद्यालयों के है और एक शिक्षिका अमांपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की है, जिनके खिलाफ इनकी सेवा समाप्ति के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी।
@9PM – 4
30 जून से चलने वाली नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त
– INNOVEST DESK
चंदौली रेल मंत्रालय की ओर से पहले नियमित ट्रेन चलाने के लिए 30 जून तक पाबंदी थी, लेकिन जारी नई सूचना के अनुसार नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। इस दौरान वर्तमान की तरह यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। रेल मंत्रालय ने 22 और 25 जून को आदेश जारी करके सभी जोन के महाप्रबंधक और प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को सूचित किया है। 30 जून तक सभी नियमित ट्रेनों को निरस्त कर यात्रियों के किराया का पूरा रिफंड देने के निर्देश जारी किए थे। इस दौरान हावड़ा-दिल्ली रूट पर पीडीडीयू जंक्श्न से स्पेशल और स्पेशल राजधानी 22 जोड़ी ट्रेनें गुजर रही है। इसके अलावा 30 जून से नियमित ट्रेनों जैसे राजधानी, एक्स्रपेस और पैसेंजर गाड़ियां चलाने की तैयारी थी मगर कोरोना वायरस के फैलाव को देेखते हुए रेलवे ने इसे 12 अगस्त तक परिचालन पर रोक लगा दी है। रेल मंत्रालय इन सभी नियमित ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त करने की घोषणा की है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस और सभी स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें जो 12 मई और 1 जून से चल रही है वे चलती रहेंगी। मंत्रालय ने इन आदेशों का तत्काल प्रभाव से पालन करने को कहा है। देश में कोविड 19 के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखकर इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेल प्रशासन को डर है कि नियमित सभी ट्रेनों का परिचालन करने से संक्रमित मरीजों की देश में तेजी से बढ़ सकती है।
@9PM – 5
बलिया से टिड्डी दलो का बिहार की तरफ रवानगी
– INNOVEST DESK
बलिया टिड्डियों की दल के आने की सूचना के बाद से ही जते में इसको लेकर अलर्ट रहा। पड़ोसी जिले सोनभद्र फिर आजमगढ़ तक टिड्डियों के दल के आने की सूचना के पर कृषि विभाग ने इससे निपटने के तैयार थी। कीटनाशक दवाईयों के अलावा स्प्रे मशीन को आरक्षित कर जिला प्रशासन के सहयोग से टिड्डियों पर काबू पाने के लिए सभी अग्निशमन की गाड़ियों को भी अलर्ट पर रखा गया था। अंदेशा था कि कभी भी टिड्डियों का दल जिले के खेतों में आक्रमण कर सकता है। शुक्रवार को अचानक आसमान में बड़ी संख्या में टिड्डियों का दल तेजी से गुजरते हुए देखा गया। खासकर सोहांव ब्लॉक के उजियार, भरौली, सोहांव, नरही आदि गांवों के किसानों ने आसमान में काफी ऊंचाई पर तेजी से टिड्डियों के दल को जाते हुए देखा। किसानों की सूचना पर कृषि विभाग ने भी इसकी मानिटरिंग शुरू कर दी।जिला कृषि विभाग ने सभी क्षेत्रों के कृषि रक्षा इकाईयों को अलर्ट कर दिया। शाम को कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले से टिड्डियों का दल तेजी से गुजरा है जो मनियर होते हुए बिहार के सिवान जिले में प्रवेश कर गया है। जिले में टिड्डियों का दल कहीं नहीं रुका।
@9PM – 6
घर से उठी डोली बीच राह से लौटी
– INNOVEST DESK
कुशीनगर सुबह बहन की विदाई की रस्म पूरी करने के बाद बिजली का तार ठीक कर रहे भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल खिरकिया गांव में हुई इस हृदय विदारक घटना से लोग आवाक रह गए। युवक मछली बेचकर जीवन निर्वहन करता था। बहन की शादी गुरुवार को थी। रात में शादी की सभी रस्में पूरी हो जाने के उपरांत शुक्रवार को विदाई के कुछ ही देर बाद धर्मेंद्र बिजली के टूटे तार को ठीक करने लगा। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
@9PM
लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 की रही तीव्रता
@9PM
कर्नाटक, पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बेंगलुरु कमिश्नर ऑफिस सील
@9PM
मेघालय, तुरा में भी भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 की रही तीव्रता
@9PM
गुजरात में कोरोना वायरस के 580 नए मरीजों की पुष्टि
@9PM
दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे: मनीष सिसोदिया
@9PM\
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
@9PM
जुलाई तक इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट सेवा पर रोक: डीजीसीए
@9PM
हमारे निहत्थे सैनिकों को चीनी सैनिकों का सामना करने के लिए क्यों भेजा गया: प्रियंका गांधी