शाम 5 बजे तक की आपराधिक घटनाएं

शाम 5 बजे तक की आपराधिक घटनाएं

 

सूर्या हॉस्पिटल में हंगामा , कान के आपरेशन में मरीज की मौत
सिटी क्राइम  / इन्नोवेस्ट डेस्क  / 10 oct

वाराणसी में इलाज दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा का मामला आया है मामला बनारस के सिगरा थाना क्षेत्र के सूर्या हॉस्पिटल का है जहाँ कान के ऑपरेशन के बाद 25 वर्षीय युवक की मौत हुआ जिसपर परिजनों का आरोप है ऑपरेशन में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुआ हैं । अस्पताल में सेवा भाव की जगह अब लूट को महत्त्व दिया जाता है, मरीज को पहले मानसिक रूप से डराया जाता है ताकि वो कहीं भाग न सके और जब वो गिरफ्त में आ जाता है तो फिर …..फिर ….स्थानीय चौकी और थाना से संरक्षित ये अस्पताल सही मामले में अस्पताल पर आये शिकायत पर शिकायतकर्ताओं यानि मरीज के परिजन को डराने और अस्पताल प्रबंधन के प्रवक्ता के तौर पर अपने को साबित करते है। ऐसा नहीं के पहला या आखिरी वाकया है इस अस्पताल में नाये दिन मरीज के साथ नोकझोक और जबरियन धनवसूली आम बात हो गया है , शहर के DLW के दक्षिण और उत्तर दिशा में स्थित अस्पताल मरीजों को नंगा करने का लाइसेंस लिए बैठे है जहाँ मरीज के पैसे न देने पर पिटाई भी की जाती है।  ख़ास ये है कि जब पुलिस ही साथ हो तो इनका कोई क्या बिगाड़ लेगा।

 

 

असली के नाम पर नकली मोबाईल , 4 दुकानों पर छापा
सिटी क्राइम  / इन्नोवेस्ट डेस्क  / 10 oct

सिगरा थाना क्षेत्र स्थित कुबेर काम्प्लेक्स के चार  दुकानों पर शुक्रवार की रात पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों संग छापा मारा। जहाँ से ब्रांडेड कंपनियों के नकली आईफोन और उपकरण  बरामद हुए। सम्बंधित कम्पनी के तहरीर पर दुकानदार के खिलाफ कापीराइट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस फर्जीवाड़ा का काफी दिनों से आईफोन कंपनी को शिकायत मिल रही थी जिसपर कम्पनी द्वारा बनारस के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करने के बाद स्थानीय पुलिस ने देर शाम रथयात्रा स्थित कुबेर काम्प्लेक्स स्थित वन्या इंटरप्राइजेज, इनफिनिटी सॉल्यूशन, दृष्टि मोबाइल एसेसरीज और राकी मोबाइल शाप पर छापेमारी की कार्यवाही की । जहां भारी मात्रा में आईफोन के नकली उपकरण मिले , कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर कापीराइट एक्ट के तहत उक्त दुकान संचालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ ।

 

पढ़िए –

15 दिन में टूटेंगे असि किनारे बने बसेरे

शासन का दिशानिर्देश – पूजा और त्यौहार के मद्देनजर

@बnaras में 9 अक्टूबर की रात 8 baje तक की बड़ी खबरें

@बnaras में 9 अक्टूबर की रात 8 baje तक की बड़ी खबरें

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!