15 दिन में टूटेंगे असि किनारे बने बसेरे

15 दिन में टूटेंगे असि किनारे बने बसेरे



असि किनारे अवैध रूप से बसने वालो का 15 दिन में टूटेगा बसेरा

@बnaras/इनोवेट डेस्क /10अक्टूबर
DJL³F¹FZ OeE¸F IYF`VF»F SFªF VF¸FFÊ ³FZ IYF¹FÊ·FFS ¦FiW¯F dIY¹FFÜ

जिलाधिकारी द्वारा असि नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से पिछले अगस्त माह में बैठक के दौरान दिए गए कई आवश्यक निर्देशों का अनुपालन संबंधित अधिकारियो द्वारा नहीं किए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कैंप कार्यालय पर गंगा समिति,पर्यावरण समिति, असि नदी तथा पौध रोपण समिति के साथ बैठक के दौरान डीएम कौशल राज शर्मा ने असि नदी किनारे बने कच्चे व पक्के अवैध निर्माण को जल्द से जल्द चिन्हित कर 15 दिन में तोड़ने का निर्देश देते हुए उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है।इस क्रम में तहसील के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा की नदी क्षेत्र व आस पास कौन कौन से गांव हैं उनकी खातौनी निकलवाए साथ ही वीडीए अधिकारियो को निर्देशित करते हुए पूछा कि अभी तक नदी किनारे के अवैध निर्माणों को चिन्हित क्यो नहीं किया गया तत्काल उनको चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराई जाए इसी क्रम में नगरनिगम के अधिकारियो को निर्देशित किया कि उक्त स्थलों पर बने कालोनियों ,मकानों के सीवर को टैप कर संबंधित कारवाई की सूची 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराई जाए।

शासन का दिशानिर्देश – पूजा और त्यौहार के मद्देनजर

रोज सुबह 7 बजे – बिहार चुनाव स्पेशल संग बनारस की खबरें

@बnaras में 9 अक्टूबर की रात 8 baje तक की बड़ी खबरें

सट्टेबाजी – किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के मैच में पुलिस का छापा , कई हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!