
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
गंगा पूजन कर माता से भ्रूण में पल रही बेटियों के सकुशल जन्म लेने की गुहार
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 11 oct
# गंगा आरती में गूंजा बेटी बचाओ का संदेश
# पेट में पल रही बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मां गंगा से प्रार्थना
# भक्तों ने ली शपथ नही करेंगे कन्या भ्रूण हत्या
# आगमन संस्था और गंगोत्री सेवा समिति की पहल
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नृत्य संध्या होने वाली गंगा आरती में अलग ही नजारा देखने को मिला। गंगा आरती में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने न सिर्फ पेट मे मारी गई अजन्मी बेटियों की आत्मा की शांति के साथ ही गर्भ में पल रही बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य और सकुशल इस धरा पर आगमन के लिए माँ गंगा प्रार्थना भी की। दरअसल अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनमानस को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करने के लिए आगमन सामाजिक संस्था और गंगोत्री सेवा समिति द्वारा माँ गंगा के विशेष पूजन और दीपदान का आयोजन किया गया था।
संस्था के सदस्यों ने गंगा पूजन कर बाद 101 दीपदान कर गर्भ में पल रही बेटियों की सलामती की दुआ की तो वही गंगा आरती में आये श्रद्धालुओं को बैनर,पोस्टर और लिफलेट के जरिये जागरूक भी किया। संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने बताया कि जिस तरह से लगातार लिंग परीक्षण कर बेटियों की गर्भ में हत्या की जा रही है वो निंदनीय है। बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ सकुशल वो इस धरा पर आए इसके लिए आज माँ गंगा से कामना की गई है। आयोजन में गंगोत्री सेवा समिति की ओर से किशोरी रमन दुबे ,दिनेश शंकर दूबे,संजय सेठ, हेमंत कुमार दत्ता, आचार्य शिव सागर दीक्षित व आगमन संस्था की ओर से संस्थापक सचिव डॉ सन्तोष ओझा के साथ अभिषेक जायसवाल जादूगर जितेंद्र,शिव कुमार,सन्नी कुमार,राहुल गुप्ता हरीश मिश्रा मासूम अली आदि लोग शामिल रहे।
इन्हें भी पढ़िए –
मारी जा रही हैं बेटियां प्रशासन बना मूक दर्शक …..
बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष– सड़क घेर कर आयोजन थाना से मिला शह …
शहर की आपराधिक खबरें – सिटी क्राइम
– जानिये बिहार की चुनावी हलचल ….
ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग बनारस की खबरें
– जानिये ,आने वाले पूजा और त्यौहार में शासन का क्या है निर्देश …..
शासन का दिशानिर्देश – पूजा और त्यौहार के मद्देनजर
– क्या है स्वाहा का महत्त्व , क्यों बोलते है स्वाहा …..
जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी