चक्रब्यूह  – बनारस संग पूर्वांचल की आपराधिक घटनाएं  – हर रोज 3pm

चक्रब्यूह – बनारस संग पूर्वांचल की आपराधिक घटनाएं – हर रोज 3pm

चक्रव्यूह – आज के खबरों में

1 युवक ने कार समेत गोमती नदी लगाई छलांग , 2 उपनिरीक्षक ने लगाई फाँसी,मौत  , 3 नेताजी की जानकारी न होने पर दरोगा सस्पेंड और 4 नियमों को तक पर रख 58 अध्यापको की नियुक्ति


युवक ने कार समेत गोमती नदी लगाई छलांग

– INNOVEST DESK

जौनपुर – जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव स्थित गोमती नदी के छूंछा घाट पर कल देर रात घर से झगड़ा कर निकला नाराज युवा ने स्विफ्ट डिजायर कार समेत नदी में जम्प लगा दी । मृतक इस कायरता पूर्वक घटना से पहले अपनी मां से बात भी की। सूचना मिलने पर घबराये परिजन ने रात में ही घाट पर पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी परिकजन की सुचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से शव की खोज कराई काफी प्रयास के बाद कार समेत शव को नदी बाहर निकाला । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला निवासी रामधनी के दो पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र राजेश यादव उर्फ गोली मुंबई में रहकर भाड़े पर कार चलाता था। लॉकडाउन के दौरान राजेश पत्नी व डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ कार से घर आया था। उसके बाद वह कार लेकर राजेश फिर मुंबई चला गया। चार दिन पहले वह उसी कार से फिर से मुंबई से घर आ और घर में कहासुनी के बाद इस घटना को अंजाम दिया।

उपनिरीक्षक ने लगाई फाँसी,मौत
-INNOVEST DESK

गाजीपुर जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत लिपिक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। मृतक मिर्जापुर जिले के गणेश प्रसाद मौर्या(27) मुरादाबाद से सिपाही (लिपिक) की ट्रेनिंग के बाद गाजीपुर में 15 मई को आया था। साथ ही 18 मई से शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित एक मकान में किराए पर रहते थे। इस दौरान शुक्रवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दिया। वही पुलिस आत्माहत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।


नेताजी की जानकारी न होने पर दरोगा सस्पेंड

-INNOVEST DESK

देवरिया जिले में दरोगा को सांसद के प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं रही। सांसद की शिकायत पर एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा शुक्रवार की शाम देवरिया शहर में आए थे। काम निपटाने के बाद वह अपने सलेमपुर आवास जा रहे थे। अभी खुखुंदू पहुंचे थे कि उनके परिचितों ने रोक लिया। थाने में तैनात दरोगा संजीव राय वाहन चेकिंग कर रहे थे।सांसद के किसी परिचित का वाहन चालन कर दिया । सांसद ने दरोगा को बुलाया। आरोप है कि दरोगा ने कहा सांसद को गरज होगी तो आकर मिलेंगे। यह बात सांसद को नागवार लगी। वहीं से देवरिया लौटकर सांसद ने एसपी से मुलाकात कर सारी बात बताई। जिस पर एसपी ने तत्काल दरोगा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की गलती ना करें। स्थानीय लोगों का आरोप रहा की दरोगा साहब काफी परेशान करता था। कई लोगों की शिकायत के बाद एसपी ने उसे खुखुंदू थाने भेज दिया था।


नियमों को तक पर रख 58 अध्यापको की नियुक्ति

-INNOVEST DESK

आजमगढ़ – प्रदेश में नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले रुकता नजर नहीं आ रहा। आजमगढ़ के प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला के 58 विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों को एक नोटिस जारी करते हुए सात दिन के अंदर जबाब मांगा है। पूरा मामला पूर्व में हुई नियुक्ति की गड़बड़ी से जुड़ा हैं। दरअसल आयुक्त को नियुक्ति में गड़बड़ी का शिकायती पत्र दिया जिसके बाद गठित जांच कमेटी ने जांच में मामले को सत्य पाए जाने पर आयुक्त ने नियुक्ति को निरस्त करने और बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय के निलंबन की शासन से संस्तुति की । जिसके बाद शासन ने बीएसए को निलंबित करते हुए लखनऊ कार्यालय से संबद्घ कर दिया। निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधकीय विवाद का फायदा उठाते हुए कमेटी भंग कर कंट्रोलर नियुक्त कर रिक्त पदों पर नियमों दरकिनार करते हुए नियुक्ति कर दी। इन सबके बीच अभी तक नियुक्त हुए अध्यापकों के ऊपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

आंबेडकर स्कूलों नियुक्ति जांच – मऊ – वर्ष 1951 में भारत सरकार ने उन स्कूलों को आंबेडकर स्कूलों को मान्यता दिया जहाँ अनुसूचित जाति के छात्रों की संख्या पचास फीसदी से ऊपर थी। अनुदान के साथ स्कूलों के प्रबंधकों ने फर्जी नियुक्तियां का खेल शुरू किया था । उस दौरान हुए भर्ती की चल रही जांच प्रक्रिया में शुक्रवार को गठित टीम ने शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच किया। इस दौरान जिले में मौजूद कुल 56 स्कूलों में से 12 स्कूलों में तैनात 125 शिक्षको के दस्तावेजों की टीम ने जांच किया।

संदिग्ध हाल में मौत सोनभद्र – बभनी बीजपुर थाना क्षेत्र के रिहन्द नगर अस्पताल में सीने में दर्द और सांस की तकलीफ से पीड़ित संदिग्ध युवक श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा ह

शराब विवाद ने ले लिया युवक की जान – जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के लखनेपुर मोड़ के पास कल रात शराब पीने के विवाद में युवक की पीटकर हत्या कर दी। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी राजेश उर्फ नाटे तिवारी शरावी था। शुक्रवार की रात शराब की दुकान पर कुछ लोगों के साथ उसका शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था।

सर्प दंश से मौत – मिर्जापुर- मड़िहान थाना क्षेत्र के निकरिका गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-पुत्री की मौत को परिजनों ने सर्पदंश से मौत की बात कहकर पोस्टमार्टम न करते हुए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया, मृतक माँबेटी बृहस्पतिवार की रात घर में अचेत मिली थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!