@बनारस में आज पढ़िए –
1 यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाज़ी, 2 नहीं बंद होंगी चल रही विशेष ट्रेनें, 3 वेतन कटौती को लेकर धरने पर बैठे एंबुलेंस चालक , 4 एंटीजेन किट से शुरू हुई कोरोना की जांच, 5 टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत बसेगी नई काशी, 6 संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोर की मौत
@बनारस
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाज़ी
Innovest Desk
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज दोपहर डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने घोषित कर दिया । जिसमें इस वर्ष भी लड़कियों ने बाजी मार ली। हाईस्कूल का रिज़ल्ट 83.31 प्रतिशत रहा, जिसमें लड़कों का रिजल्ट 79.88% और लड़कियों का रिजल्ट 87.29% रहा। दूसरी तरफ इंटरमीडिएट में 74.63% प्रतिशत छात्र पास हुए, जिसमे 81.96% लड़किया व 66.88% लड़के सफल रहे। इस वर्ष वाराणसी जनपद से एक भी छात्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया। जिले में हाईस्कूल का रिजल्ट 85.72 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष 57,964 छात्रों में से 53,940 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 46,238 छात्र पास हुए हैं।
@बनारस
नहीं बंद होंगी चल रही विशेष ट्रेनें
Innovest Desk
रेलवे बोर्ड़ के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि विशेष तौर पर चलाई जा रही कोई भी ट्रेन बंद नहीं होंगी बल्कि और नई विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने के साथ ही लौटने वाली दिशाओं से ट्रेनों में भीड़़ बढ़नी शुरू हो गई है। इसका आकलन इसी से किया जा सकता है २६ से ३० जून तक विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बर्थे नहीं है। वहीं‚ तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों में बर्थ क्षमता से अधिक की बुकिंग है। साथ ही बताया कि एक–दो सप्ताह पहले तक लोग दिल्ली‚ मुंबई‚ अहमदाबाद‚ बेंग्लूरू‚ अमृतसर जैसे शहरों से तेजी के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर लौट रहे थे।लेकिन अब बिहार और उत्तर प्रदेश से लोगों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वापसी की विशेष कई ट्रेनों में बर्थ फुल हैं अथवा प्रतीक्षा सूची १५० प्रतिशत तक है। इन आंकड़़ों के आधार पर नई विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इसका आकलन रेलवे लगातार कर रहा है। गोरखपुर से मुंबई‚ बिहार से मुंबई‚ उत्तर प्रदेश से गुजरात जाने वाली ट्रेनों में सौ प्रतिशत बुकिंग हैं। नई ट्रेनों को चलाने के लिए कोरोना के मद्’ेनजर राज्य सरकारों की सहमति‚ कंटेनमेंट की स्थिति और अधिक प्रतीक्षा सूची वाले ट्रेनों के गंतव्य स्थानों को ध्यान में रहकर फैसला लिया जाएगा।
@बनारस
वेतन कटौती को लेकर धरने पर बैठे एंबुलेंस चालक
Innovest Desk
वेतन कटौती से छुब्ध 108, 102 एलएस ईएमटी के चालको ने आज कबीर चौरा स्थित महिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया ।इस दौरान जीवनदायिनी एंबुलेंस चालको ने बताया कि मूल वेतन से कम वेतन सभी लोगों को दिया जा रहा है। इसके बाद भी निश्चित समय पर वेतन न मिलने से हम लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है। जहां एंबुलेंस कर्मी इस महामारी में मेहनत ईमानदारी से अपने कर्म को अंजाम दे रहे है लेकिन शासन और प्रशासन के द्वारा हम लोगों का शोषण किया जा रहा है। और कुछ अधिकारियों द्वारा वेतन की कटौती की जा रही है। जिसके फलस्वरूप अगर हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया गया। तो सभी एंबुलेंस कर्मी हड़ताल करने को बाध्य हो जाएंगे।
@बनारस
एंटीजेन किट से शुरू हुई कोरोना की जांच
Innovest Desk
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की जल्द पहचान कर संक्रमण पर नियंत्रण के लिए वाराणसी में एंटीजेन किट से जांच शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने काशीपुरा क्षेत्र में मोबाइल वैन से जांच की शुरुआत की साथ ही बताया कि हॉटस्पाट इलाके में इन्फ्लूऐंजा से मिलते-जुलते लक्षण से पीड़ित और हाईरिस्क बीमारी यानी जैसे फेफड़े, गुर्दे, लीवर, हृदय रोग, मस्तिष्क रोग अथवा हाइपरटेन्शन, डायबिटीज वालों की जांच होगी। हेल्थ केयर फैसिलिटी में आकस्मिक सर्जरी या आवश्यकतानुसार अन्य गम्भीर इलाज शुरू करने से पहले एंटीजेन किट का प्रयोग किया जाएगा। एंटीजेन किट से जांच के लिए स्वाब यानि नाक के पिछले हिस्से का स्राव लिया जाता है। तथा जाच का परिणाम 15 से 30 मिनट में मिल जाता है। देश में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएसीएमआर) ने जांच के बाद इस टेस्ट किट को मंजूरी दी थी।
@बनारस
टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत बसेगी नई काशी
Innovest Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास को शासन व प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। वाराणसी प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहां टाउन प्लानिंग स्कीम को आकार दिया जाएगा। देश के २५ शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना को आकार देने का काम किया जा रहा है. केंद्रीय आवासन व शहरी नियोजन विभाग ने सर्वे और तकनीकी सलाह के लिए दो करोड़ रुûपए आवंटित किए। जिसके बाद वीड़ीए ‘नई काशी’ को बसाने के लिए पूरे दमखम से जुट गया हैं। 309 हेक्टेयर जमीन पर नई काशी बसाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा हैं। गत दिनों वीड़ीए ने टाउन प्लानिंग स्कीम व लोकल एरिया प्लान के लिए टेंडर जारी किया था। इसमें प्री–बीड के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात हैदराबाद व अमरावती से चार फर्मों ने हिस्सा लिया था। केंद्रीय आवासन व शहरी नियोजन विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत होने वाले इस स्कीम के मार्गदर्शन के लिए सेप्ट को नामित किया ऐसे में इस संस्था ने ऐढे में रिंग रोड के किनारे ३०९ हेक्टेयर एरिया में नई काशी के लिए प्रपोजल तैयार करके भारत सरकार को भेजा हैं।
@बनारस
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोर की मौत
Innovest Desk
रोहनिया थाना क्षेत्र के मूंगवार गांव निवासी किशोर की राजातालाब स्तिथ आइस्क्रीम फैक्ट्री में आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद किशोर का शव लेकर उसके गांव पहुंचे फैक्ट्री मालिक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर खूब पिटाई की। उनका आरोप था कि फैक्ट्री मालिक ने जान बूझकर उसे करेंट लगाकर मारा है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित मुआवजा दिलाने के साथ मालिक के उपर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर लोगो को शांत कराया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश उर्फ दिनेश आइसक्रीम बेचने का काम करता था। आज सुबह रोज की तरह वह फैक्ट्री पर आइसक्रीम लेने गया था इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई ।