कोरोना अपडेट – जानिये किन किन क्षेत्रों के है ये मरीज

कोरोना अपडेट – जानिये किन किन क्षेत्रों के है ये मरीज

जिले में 11 नये कोरोना मरीज मिले , एक्टिव मरीजों की संख्या 133
60 वर्षीय पहला पुरूष मरीज। न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर से. मरीज पेशे से एकाउंटेंट
 62 वर्षीय दूसरी महिला और  68 वर्षीय तीसरा पुरूष मरीज ,पति–पत्नी ये दूधविनायक पंचगंगाघाट थाना कोतवाली की ,महिला मरीज 14 जून को फ्लाइट द्वारा बैंगलोर से वाराणसी आयी थी और फीवर होने पर
49 वर्षीय चौथे पुरूष मरीज  स्वास्तिक गार्डेनिया थाना शिवपुर से,मरीज एचडीएफसी बैंक में
 52 वर्षीय पांचवे पुरूष मरीज का सम्बन्ध जैन मंदिर नरिया थाना लंका से ,जनरल स्टोर की दुकान संचालक
 43 वर्षीय छठा  पुरूष मरीज ,सरायनन्दन सुन्दरपुर थाना लंका से ,मरीज लकडी की बीट का सप्लायर
30 वर्षीय सातवें महिला मरीज ,लोदीपुर कॉलोनी नदेसर थाना कैण्ट से ,बुखार होने की शिकायत होने पर सैंपल
 33 वर्षीय आठवां पुरूष मरीज ,रामापुरा थाना लक्सा से ,मरीज पेशे से सेल्समैन
52 वर्षीय नौवां  महिला मरीज ,दानगंज बाजार थाना चोलापुर से , मरीज पूर्व में पॉजिटिव मरीज का परिजन
 20 वर्षीय दसवां महिला मरीज एवं 42 वर्षीय ग्यारहवां महिला मरीज ,सोनिया पोखरा थाना सिगरा से ,मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य
आज 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 423 हो गई है। 274 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 133 है।जनपद में 06 नए हाटस्पाट दूध विनायक थाना कोतवाली, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, स्वास्तिक गार्डेनिया पुरानी चुंगी थानां शिवपुर, जैन मंदिर गली थाना लंका, लोधीपुरा कॉलोनी थाना कैण्ट एवं रमापुरा थाना लक्सा बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 211 हो गई है। आज 05 हॉटस्पॉट कमला नगर थाना पांडेपुर, बादशाहबाग थाना सिगरा प्रज्ञापुरी थाना शिवपुर मौजा भवानीपुर थाना शिवपुर बृज इनक्लेव थाना भेलूपुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं है। हाटस्पाट सरांयनन्दन थाना भेलूपुर जो कि ऑरेन्ज जोन में आ चुका था‚ परन्तु पॉजिटिव केस मिलने के कारण पुनः रेड जोन में चला गया है। प्रकार 115 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 96 है जिसमें से 23 ऑरेंज जोन में एवं 73 रेड जोन में है।जनपद में आज कुल 296 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 10562 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 9881 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 681 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 9459 परिणाम नेगेटिव एवं 423 परिणाम पॉजिटिव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!