@9PM – आज की पूर्वांचल की खबरें जानिए innovest news के साथ

@9PM – आज की पूर्वांचल की खबरें जानिए innovest news के साथ

आज @9pm से जानिए –
100 करोड़ से चमकेगा सारनाथ , दुल्हें को नाचना क्यों पड़ा महंगा, साथी के मौत पर हड़कम्प , टॉपर बना किसान का बेटा , जामुन ने किया कईयों को घायल , mp ने कराया दरोगा को सस्पेंड , 5लाख पर पहुंचे कोरोना संक्रमित और भी दूसरी खबरें फटाफट अंदाज में –

@9PM -1 

100 करोड़ से सारनाथ का होगा पर्यटन विकास- मिली हरी झंडी 
– INNOVEST DESK,

वाराणसी : धर्म आध्यात्मिक के साथ पर्यटक स्थलों से जाने जानी वाली काशी की तस्वीरें इस बीच बदल रही है बाबा काशी विश्वनाथ में चल रहे काशी धाम के कारीडोर निर्माण तो कहीं तमाम परियोजनाओं के साथ शहर को बदलने की कवायद जारी है। इसी क्रम में पर्यटक स्थल को वर्ल्ड बैंक परियोजना के अंतर्गत होने वाले 100 करोड़ से सारनाथ के पर्यटन विकास कार्य को पर्यटन मंत्री ने हरी झंडी दे दी है। परियोजना में स्किल डेवलपमेंट सेंटर निर्माण, आध्यात्मिक पुस्तकालय, चौखंडी से रेलवे स्टेशन तक पाथवे निर्माण, क्षेत्र के सभी 26 मंदिरों के मार्ग अंतरराष्ट्रीय स्तर होंगे, पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई व एलइडी स्क्रीन, पर्यटन विकास होने के पश्चात यहां पर शांति के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की भव्यता भी आने वाले पर्यटकों को देखने को मिलेगी।

@9PM – 2
शराबी दूल्हे को नाचना पड़ा भारी दुल्हन ने किया शादी से इनकार
– INNOVEST DESK,

गोरखपुर : दुल्हन को विदा कराने ससुराल जा रहे हैं दूल्हे को रास्ते में दोस्तों ने दूल्हे को शराब पिला दी। फिर झूमते हुए शादी करने पहुंचा दूल्हा। फेरों से पहले ही दुल्हन की नजर दूल्हे के झूमते कदम पर पड़ गई जिसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं घर वाले जब समझाने लगे तो 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लीया। शादी कटी और दूल्हा पूरी रात हवालात में गुजारा। शनिवार की सुबह पुलिस ने समझौते के बाद उसे छोड़ा जानकारी के मुताबिक, खुटहना गांव की एक लड़की की शादी 26 जून को होनी थी। सिंगारा गांव से बरात पहुंच भी गई। लॉकडाउन की वजह से सिर्फ खास रिश्तेदार ही जुटे थे लेकिन इंतजाम पूरा भव्य था। दूल्हा द्वारपूजा की रस्म के बाद अंदर गया तो लड़खड़ा रहा था।

@9PM – 3

एएसआई के मौत से पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

INNOVEST DESK,

गाजीपुर : जिले में लिपिक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिर्जापुर जिले के गणेश प्रसाद मौर्या(27) मुरादाबाद से सिपाही (लिपिक) की ट्रेनिंग के बाद गाजीपुर में 15 मई को आए थे। 18 मई से शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित शशि शेखर श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहते थे। मौत का कारण अब तक नहीं पता चल पाया है।

@9PM – 3
किसान का बेटा बना टॉपर
INNOVEST DESK,

महराजगंज : किसानी खेती कर अपने बेटे को पढ़ाने वाले बहादुर पिता के बेटे ने बोर्ड परीक्षा में जिला टॉप बन गया। आरपीआईसी बीजापार सिसवा के हाई स्कूल छात्र हिमांशु पांडेय जिले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यह बीजापार गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता त्रिभवुन किसान हैं। हिमांशु के बड़े भाई साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पता लगते ही पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया आपस में चर्चाओं के साथ मुंह मीठा कराने का दौर शुरू रहा।

@9PM – 4
जामुन को लेकर दो संप्रदायों के बीच झड़प में, एक की मौत, कई घायल
– INNOVEST DESK,

देवरिया : सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के इटहुआ चंदौली गांव के झम्मन टोला में शनिवार की शाम कुछ लड़के जामुन के पेड़ पर ईंट और पत्थर मार रहे थे। सभी को मना करने पर मामला इतना बढ़ गया की एक संप्रदाय के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पिटाई कर एक महिला समेत पांच लोगों को घायल कर दिया। उपचार के दौरान एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी ली और फोर्स के साथ मौके पर गए। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।

@9PM – 5
सांसद के बुलाने पर नहीं पहुंचे दरोगा, हो गए सस्पेंड
– INNOVEST DESK,

देवरिया : सलेमपुर सांसद शाम देवरिया शहर में आए काम निपटाने के बाद वह अपने सलेमपुर आवास जा रहे थे। अभी खुखुंदू पहुंचे थे कि उनके परिचितों ने रोक लिया। थाने में तैनात दरोगा वाहन चेकिंग कर रहे थे। सांसद के किसी परिचित का वाहन चालन कर दिया था। सांसद ने दरोगा को बुलाया। आरोप है कि दरोगा ने कहा सांसद को गरज होगी तो आकर मिलेंगे। यह बात सांसद को नागवार लगी। वहीं से देवरिया लौटकर सांसद ने एसपी से मुलाकात कर सारी बात बताई। एसपी ने तत्काल दरोगा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की गलती ना करें। दरोगा पर ये भी आरोप था कि एक सप्ताह पहले दरोगा स्थानीय लोगों को काफी परेशान करता था। बताया जा रहा है कि सबसे उलझ जाता था और कहता था कि ट्रांसफर करा दो। कई लोगों की शिकायत के बाद एसपी ने उसे खुखुंदू थाने भेज दिया था।

@9PM – 6
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार
INNOVEST DESK,

इंडिया में कोरोना वायरस मामले तेजी से बढ़ रहे हैं शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच चुका है. अब तक कुल 508,95 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस को मात देने में 295881 लोगों ने कामयाबी पाई है वहीं मरने वालों की संख्या 15685 पर पहुंच गई है. एक बार फिर 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 18552 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 384 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है जोकि 58.13 फीसदी पर पहुंच गया है. दिल्ली में यह संख्या 77 हजार के पार पहुंच गई है तो महाराष्ट्र में हालात सुधरते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।

@9PM
बीजेपी में आए पूर्व MLA, मंच पर अमित शाह की जगह जता दिया कांग्रेस नेता का आभार

@9PM
RGF पर नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछे 10 सवाल, कहा- मेहुल चोकसी से क्यों लिया गया पैसा

@9PM
बिहार चुनाव से पहले एक्टिव हुए लालू यादव, बोले- नीतीश कुमार के 15 साल, भ्रम और झूठ का काला काल

@9PM
सीमा पर तनाव के बीच भ्रम फैलाने में जुटी चीनी प्रोपगेंडा मशीनरी

@9PM
मोदी सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन के इस्तेमाल को दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!