शिव की नगरी से शिव गायब , पुलिस के गले की फ़ास

शिव की नगरी से शिव गायब , पुलिस के गले की फ़ास

 

स्मार्ट पुलिस , बनारस की जो शिव को ठूंठ रही मॉल में ,संकटमोचन  में और BHU में
CC / inn / 11 oct

किसी अपने के गायब होने का दर्द और कसक सिर्फ वो जान सकता है जिसने ये विपदा महसूस किया हो आमतौर पर पुलिस गायब होने पर नियमों का हवाला देते हुए तीन दिन तक इन्तजार कराती है कि शायद भटका हुआ , भागा हुआ या फिर गायब हुआ वापस आ जाय या कुछ पता चल जाय लेकिन ये भी उतना ही सच है कि पुरे मामले में पुलिस उदासीन ही रहती है।  लेकिन यहाँ बात हो रहा है पुलिस की किरकिरी बना BHU के लापता छात्र शिव कुमार त्रिवेदी का जिसका मामला इनदिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौर में है। आज  सुनवाई हुआ वादी और परिवादी पहुंचे .. बात सुनी गई और फैसला के वक्त  ,  एक बार फिर हाईकोर्ट ने पुलिस को अंतिम मौका दिया और कहा पुलिस यदि 4 नवम्बर तक शिव को नही ढूंढ पाई तो स्वतंत्र एजंसी मामले की जांचकरेगी।पुलिस सेहाईकोर्ट ने साथ ही ये भी पूछा शिव जिंदा है या नही ? आज के सुनवाई में पुलिस ने अपने हलफनामे में आठ महीने से BHU के गायब छात्र शिव को मॉल, संकट मोचन और BHU में ढूंढने रही है जबकि ये वो ठिकाने है जहाँ सीसीटीवी एक्टिव होते है । मामले पर अगली सुनवाई 4 नवम्बर को होगी । शिव कुमार त्रिवेदी फरवरी से ळंका थाना से लापता है जिसे BHU से डायल 112 की गाड़ी लाई थाने लायी थी ।

 

इन्हें भी पढ़िए –
ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग बनारस की खबरें

भ्रूण में पल रही बेटियों के सकुशल जन्म लेने की गुहार , रात 8 बजे तक की जानकारियां @ banaras में

बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!