
वसंत कन्या में पेरेंट टीचर मीट का आयोजन
@ बNARAS / INNOVEST DESK / 11 OCT
वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा में ऑनलाइन पेरेंट टीचर मीट का आयोजन किया गया । जिसमें वर्तमान सत्र को लेकर अभिभावको की चिंताओ का समाधान किया गया । प्रवेश , परीक्षा , फ़ीस , लाइब्रेरी का प्रयोग , स्कालर्शिप , इत्यादि हर प्रकार के संशय को दूर करने की कोशिश की गई । इस ऑनलाइन समागम में कई प्रदेशों से अभिभावको ने अपने बच्चों के पढ़ाई से सम्बंधित चिंता के बारे में खुल कर चर्चा की ।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर रचना श्रीवास्तव ने सभी अभिभावको को महाविद्यालय में इस सत्र से संचालित नए कोर्सेज़ के बारे में जानकारी दी । इस सत्र से यू जी स्तर पर एक नए विषय भूगोल तथा पी जी स्तर पर ६ नए विषय ( एकनॉमिक्स, पोलिटिकल साइयन्स , फ़िलासफ़ी , हिस्ट्री , संस्कृत एवं प्राचीन भारतीय इतिहास ) की शुरुआत की जा रही है । महाविद्यालय में पहले से ही १४ विषयो में बी॰ ए॰ तथा ५ विषयों में एम॰ए॰ तथा पी एच॰ डी पाठ्यक्रम संचालित है।गत वर्ष महाविद्यालय की आठ छात्राओं को बी॰एच॰यू॰ गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ । इस ऑनलाइन समागम में आई॰क्यू॰ए॰सी॰, पेरेंट टीचर समिति , स्कालर्शिप समिति , छात्रा कल्याण समिति के सदस्यों के साथ महाविद्यालय के सभी फ़ैकल्टी मेम्बर्ज़ उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़िए –
शिव की नगरी से शिव गायब , पुलिस के गले की फ़ास
ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग बनारस की खबरें
भ्रूण में पल रही बेटियों के लिए गंगा पूजन आरती और दीपदान
रक्तदान – महादान
https://youtu.be/KIwdpw3Cl8w
जिलाधिकारी बनारस ने पंचक्रोशी यात्रा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
@ बNARAS / INNOVEST DESK / 11 OCT
पुरुषोत्तम मास में पंचकोसी का ख़ासा महत्त्व होता है लिहाजा वाराणसी के जिलाधिकारी सपत्नीक पंचकोसी यात्रा पर निकले। सर्वप्रथम बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका फिर आगे की यात्रा पर निकले। पंचक्रोशी यात्रा के साथ ही उनके द्वारा मार्ग पर स्थित धर्मशालाओं का निरीक्षण भी किया गया और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की पड़ताल भी गयी। हर पड़ाव पर श्रद्धालुओं, मंदिर के पुजारियों व धर्मशालाओं के व्यवस्थापको से विचार-विमर्श किया और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मौके पर मौजूद तहसील और ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचक्रोशी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कार्तिक मास में अगली पंचक्रोशी यात्रा होने वाली है। इससे पहले हम धर्मशालाओं में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय व स्नानागार आदि की व्यवस्था कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि धर्मशालाओं पर अवैध कब्जे, अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।पंचक्रोशी यात्रा से लोकल पर्यटन का भी बहुत ज्यादा स्कोप है। आस-पास के जिलों के लोग इस परिक्रमा का महत्व जानते हैं, यहां यात्रा करने के लिए और श्रद्धा के साथ यात्रा पूरी करते हैं। हम जल्द ही पर्यटन की दृष्टि से भी इस सम्पूर्ण परिपथ का विकास करेंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
नए सत्र में कई नए पाठ्यक्रम की हो रही शुरुआत
@ बNARAS / INNOVEST DESK / 11 OCT
नारी शिक्षा को मजबूत एवम् बेहतर बनाने में पिछले 66 वर्षो से प्रयासरत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबद्ध बसंत कन्या महाविद्यालय के वर्तमान सत्र से भूगोल में स्नातक पाठ्यक्रम तथा सामाजिक विज्ञान वर्ग में अर्थशास्त्र , राजनीति विज्ञान एवं इतिहास एवं कला वर्ग में दर्शन शास्त्र , संस्कृत एवं प्राचीन भारतीय इतिहास , संस्कृति एवं पुरातत्व में परास्नातक पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है । उक्त जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने दी साथ ही बताया कि महाविद्यालय में पूर्व से कला एवम् सामाजिक विज्ञान वर्ग में स्नातक स्तर पर 14 तथा परास्नातक स्तर पर 5 विषयों में पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।