
आपत्ति जनक फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
@ बnarasa / innovest desk / 13 oct
युवती की आपत्तिजनक फोटो बनाकर फेसबुक पर वायरल करने वाले दो युवक को लोहता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक लोहता थाना क्षेत्र के भट्ठी गांव के रहने वाले है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया है। 11 अक्टूबर को लोहता थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि भट्ठी गांव के दो युवकों ने मेरी बेटी का आपत्ति जनक फोटो बना लिया है और फोटो वायरल करने की दोनों युवक धमकी दे रहे है,तथा रुपयों की मांग कर रहे है। रुपया न देने पर दोनों युवकों ने युवती का आपत्ति जनक फोटो वायरल कर दिया।जिसपर लोहता थाने में दोनों युवकों के खिलाफ धारा 384 आईपीसी व 67 बी आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। दोनों युवकों ने अपना नाम विकास सिंह 20 वर्ष व मान सिंह को आपत्ति जनक फोटो वायरल करने की जुर्म कबूल किया।जिसपर पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल से फोटो डिलीट करते हुए जेल भेज दिया।
कोरोना उपडेट आज 115 पॉजिटिव मरीज
@ बnarasa / innovest desk / 13 oct
आज 13 अक्टूबर को कोरोना के 115 पॉजिटिव मरीज मिले ,161 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जबकि 1 मरीज की मौत भी हुई है।वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15276 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 13796 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 1233 है कोरोना के कारण अब तक 247 मरीजो की मौत हो चुकी है।
इन्हें पढ़िए –
काम करने वाली बाई को लेकर भिड़े पड़ोसी