
घर में काम करने वाली बाई को लेकर आपस में भिड़े दो पड़ोसी,मुकदमा दर्ज
@बnaras/इनवेस्ट डेस्क/ 13अक्टूबर
यूं तो पुलिस के सामने रोज कई तरह के मामले आते रहते है और पुलिस के जवान उन्हें चुनौतियां समझ उनका निपटारा भी करते रहते है लेकिन आज जनपद के शिवपुर थाने की पुलिस उस समय हतप्रभ रह गई जब थाना क्षेत्र के उसरपुरवा निवासिनी प्रियंका सिंह पत्नी आजाद सिंह ने अपने पड़ोसी रंजीत सिंह व उनके दो अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उक्त लोगो ने मेरे घर काम करने वाली बाई को मेरे खिलाफ भड़का कर मेरे घर से उसका काम छुड़वा दिया।जिसके बाद जब आज इस बाबत मैंने बात की तो रंजीत सिंह व उनके छोटे भाई ने मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने कि धमकी दे डाली।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले कि जांच शुरू कर दी है।
ये है शहर की बड़ी गतिविधियाँ , जानिये सिटी क्राइम में
ख़बरें फटाफट- बिहार संग शहर की खबरे अलग अंदाज मे
” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का
क्या रहा आज बनारस में जानिये @ बnaras से
शिव की नगरी से शिव गायब , पुलिस के गले की फ़ास