हाथ के धोने के ये है फायदे.…

हाथ के धोने के ये है फायदे.…

 

विश्व हैंडवॉश दिवस
कोरोना की विभीषिका में ढाल बन गया है हैंडवॉश
दिवस विशेष / इन्नोवेस्ट डेस्क / 15 oct

हाथ धोने से साल्मोनेला प्रोटोजोआ. इकोलाई वैक्टीरिया. कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा मिलती है।

साथियो साल 2020 कोरोना वैश्विक महामारी से जूझते वर्ष के रूप में जाना जायेगाl शरीर की सबसे बड़ी जैविक आवश्यकता स्वच्छता हैl शरीर को स्वच्छ रखेंगे तभी रहेंगेl कोरोना महामारी से बचने. सुरक्षित रहने का सबसे बड़ा तरीका स्वच्छता है और यह स्वछता हैण्डवॉश से है l कोरोना काल में ग्लोबल हैण्डवॉश दिवस की महत्ता और बढ़ गई हैl ज्ञात हो कि ग्लोबल हैण्डवॉश दिवस मनाने का उद्देश्य व्यक्ति की स्वच्छता से हैl वर्तमान में हैंडवॉश की स्वच्छता कोरोना के खिलाफ ढाल बन चुका हैl बार बार 20 सेकेण्ड से अधिक समय तक हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित करने का उद्देश्य संक्रमण को रोकने से है l ऐसा माना जाता है कि शरीर के संपर्क में आने वाला अधिकांश संक्रमण हांथों से ही होता हैl

 

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मधुरमोहन रंगा ने बताया कि बार बार हाथ धोने से नाख़ून की दरार से संक्रमण निकल जाता हैl हाथ धोने से संक्रमण की कड़ी टूटती है जो स्वास्थ्य के लिए जरुरी हैl

 

स्वच्छता के साथ रहेगा जीवन का हर कदम
सरकार और स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से बार बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही हैl साबुन से 20 सेकेण्ड से अधिक समय तक हाथ धोना हैl संक्रमण से बचने के लिए हैंडवॉश को हथियार के रूप में अपना लिया गया हैl साबुन के साथ वॉशबेसिन पर हैण्डवॉश का लिक्विड भी रखा जाने लगा हैl

 

– in news विशेष में पढ़िए –

हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …

कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान

” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का

नवरात्र विशेष – जरूर पढ़िए ,देवी आराधना शुरू करने से पहले

बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष

जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी

दिमाग तो एक ही होता है 32 दिमाग किसके पास

 

जेब व पर्स में पंहुचा सेनेटाइजर
कोरोना काल की भयावहता को देखें तो अब लोगों की जेब. महिलाओं के पर्स में सेनेटाइजर पहुंच चुका हैl दुकानों में जहाँ सेनेटाइजर की बोतलें रख दी गई हैं l वही बड़े संस्थानों के द्वार पर स्वचालित सेनेटाइजर लगा दिया हैl मशीन के नीचे हाथ ले जाने पर सेनेटाइजर की बूंदे हाथ को भीगो दे रही हैंl संक्रमण से बचाव के साथ हैण्डवॉश का उद्देश्य भी पूरा हो रहा हैl

# लेखक – अजय तिवारी जी वरिष्ठ पत्रकार हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!