
सपा संस्थापक के स्वस्थ होने की कामना लिए सपाइयों ने किया हवन
@बnaras/इनोवस्ट डेस्क/15अक्टूबर
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश मुलायम सिंह यादव के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही जनपद में आज सपा जनों ने अलग अलग क्षेत्रों में दुख प्रकट करते हुए हवन पूजन कर उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।इस क्रम में पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में सपाइयों ने मिसिर पोखरा स्थित प्राचीन मिसिर बाबा का मंदिर प्रांगण में पूजा हवन कर मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वास्थ होने की कामना की।आपको बताते चले कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें उपचार हेतु मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।
हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …
ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव संग बनारस की खबरें फटाफट अंदाज में
शहर की हलचल रात 8 बजे तक की – @बनारस में
कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान
इन दिशा निर्देशों संग बनारस होगा दुर्गा पूजा और रामलीला