आज से खुलेगी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान
innovest desk / 18 oct
एक लम्बे इन्तजार के बाद आज से सभी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने गतिविधियों को सुचारु रूप कर सकेगें। इस सुविधा के शुरुआत की जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी ने दी थी,आदेश के अनुसार सभी दुकानें, माल्स, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स, सिनेमहाल, होटल्स, जिम आदि पूरी तरह से खुलेंगे।रविवार दिनांक 18/10/2020 से कोरोना महामारी के कारण दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान के खोलने पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लगाया गया था अब वे नवरात्रि से कोरोना की बीमारी से पहले जिस प्रकार खुलती थीं उसी की भांति संचालित की जा सकेंगी।
जरूरतमंदों सेवा के लिए “अग्रसेन कोष” की स्थापना
innovest desk / 18 oct
श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा नवरात्र के पहले दिन मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन की मूर्ति के समक्ष विविध आयोजन सम्पन हुआ। आयोजन की शुरुआत मूर्ति के माल्यार्पण के उपरांत अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में कोरोना योद्धाओं का सम्मान प्रधानमंत्री द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया एवं श्री अग्रसेन कोष की स्थापना की जिसमें ₹21000 का योगदान अशोक अग्रवाल ने प्रदान किया जिसके बाद समाज के पदाधिकारियों द्वारा भी सहयोग किया गया, इस कोष से समय-समय पर समाज सेवा से जुड़ीं कार्यों पर व्यय किया जाएगा। सभा संचालक दीपक अग्रवाल द्वारा 65 करोना योद्धाओं को जिन्होंने समाज में कोरोना महामारी में आटा, चावल, दाल, आलू, तेल, मसाला, पावरोटी, फल आदि वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया था, उन 65 करोना योद्धाओं को सभापति द्वारा सम्मानित कराया गया। कार्यक्रम का संयोजन संजय अग्रवाल “गिरिराज” द्वारा किया गया। अंत में बल्लभ दास अग्रवाल, अर्थ मंत्री द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। आयोजन में प्रधानमंत्री अशोक अग्रवाल उपसभापति डा.मधु अग्रवाल, अर्थमंत्री बल्लभदास अग्रवाल, सहायक अर्थमंत्री संतोष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल पूर्व लायन गवर्नर, संजय अग्रवाल गिरिराज, सतीश भूषण अग्रवाल, पवन मित्तल, दिनेश अग्रवाल, डोरी वाले, पंजाल अग्रवाल बुक सेलर मुकुंदलाल अग्रवाल बुकसेलर, गरिमा टकसाली, श्रुति जैन एवं अन्य अग्रवाल समाज की विभूतियों ने अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी ।
कोरोना अपडेट रविवार 11 बजे
वाराणसी में आज 18 अक्टूबर को 11 बजे तक कोरोना के 68 पॉजिटिव सामने जिसके साथ अब कोरोना मरीजों की संख्या 15773 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण से ठीक हुए संक्रमितों की संख्या 14428 हैं अस्पताल और घर में संक्रमितों की संख्या 1093 है।अब तक 252 मरीजो की मौत हुई है।
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
innovest desk / 18 oct
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह अब गिरफ्तार कर लिया गया है।वह पिछले तीन दिनों से फरार चल रहा था।एसटीएफ की टीमों ने आरोपी धीरेंद्र सिंह को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से आज गिरफ्तार किया।
जुड़ीं हुई जानकारियाँ –
live दर्शन – दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी का
नवरात्र के दूसरे दिन माँ बह्मचारिणी
प्रथम दिन शैलपुत्री – देवी पर्व नवरात्र की सारी जानकारियॉं
इस बार देवी का वाहन घोड़ा होने से देश में हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल
60 दिनों का हिंदी महीना आज अंतिम दिन
in news विशेष में पढ़िए –
कागज पर जारी है सरकार का गरीबी हटाओ अभियान
हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …
कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान
” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का
बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष