
बाइक रैली निकाल बुनकरों ने किया सरकार को सचेत
Innovest desk / 18 oct
– फ्लैट रेट बिजली बहाली की मांग को लेकर बुनकरों का हड़ताल आज तीसरे दिन ही लगातार जारी
– 20 तारीख को शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगे जाने पर बुनकर संघ कोअनुमति नहीं
फ्लैट रेट मांग नहीं माने जाने पर बड़ी संख्या में बुनकरों ने लोहता से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जो लोहता के गांधी प्रतिमा से शुरू होकर के ककरमत्ता सुंदरपुर .लल्लापुर. बजरडीहा. अशफाक नगर मदनपुरा रेवड़ी तालाब .गोदोलिया से होते हुए सिगरा मलदहिया बड़ी बाजार ,सरैया पुराने पुल अंसाराबाद , पीलीकोठी .आदमपुर से बड़ी बाजार से बुनकर नगर कॉलोनी पहुंच कर रैली का समापन हुआ । बुनकरों ने सरकार को चेताया सरकार 15 दिन का समय लेकर 45 दिन बाद भी कोई निर्णय नहीं दिया ।जिससे बुनकर बिजली विभाग के कर्जदार हुऐ जा रहे हैं ।अगर सरकार फ्लैट रेट को बहाल नहीं करती है तो बुनकर जुलाई के बाद से तीन महीने तक की बिजली बिल भी असमजंस की स्थिति पैदा कर रही है डर के मारे मंदी की मार से जुझ रहे बुनकर सरकारी रवैये से काफी पेशोपेश में है । सरकार की अकर्मण्यता ने बुनकरों के सपनों पर पानी फेर दिया ।आज बुनकर अपने सीने पर पत्थर रखकर आर पार की लड़ाई लड़ रहा है । कबीर के समय से बुनकर आज तक अधनंगे बदन रहकर समाज का तन ढ़कता रहा है।आज बुनकर दाने दाने को मोहताज हो गया है ।पूरे प्रदेश में पावरलूम की भंयकर बंदी है ।बाइक रैली में शैलेश सिंह .ज्वाला सिंह .अनिल मुन्द्रा.अजंन सोमानी अकरम अंसारी. असलम भाई मेहताब आलम .संजयप्रधान.श्याम.जीशान आलम.रोशन जमील.इरशाद भाई.निजाम खान.नुरुद्दीन आदि थे।
इन्हें भी पढ़िए –
आज रविवार से खुलेगी सभी प्रतिष्ठान और दूकान , जरूरतमंदों सेवा के लिए “अग्रसेन कोष”
बेटी का नागेपुर में जोरदार स्वागत
Innovest desk / 18 oct
सम्मानित हुई बी एच यू प्रवेश परीक्षा की टॉपर अर्चना पटेल
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने बीकॉम प्रवेश परीक्षा 2020 में प्रथम रैंक पाने वाली मिर्जापुर जिले के बसाढ़ी गांव की रहने वाली अर्चना सिंह पटेल का आदर्श ग्राम नागेपुर में जोरदार स्वागत किया गया। लोक समिति आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने अर्चना पटेल को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, और ग्यारह सौ रुपए नगद की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अर्चना के पिता रामजी सिंह तथा उसकी पढाई में सहयोग करने वाले कामर्स नेशन यूट्यूब चैनल के निदेशक प्रभु नारायण पटेल व अध्यापक अमन खरे, प्रतीक श्रीवास्तव, व संतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचमुखी , श्यामसुन्दर मास्टर, प्रभु नारायण पटेल,अमन खरे,प्रतीक श्रीवास्तव,संतोष कुमार, विनय,सजाद,राम नरेश , विनोद समेत आशा बाल पुस्तकालय के सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे। स्वागत पंचमुखी व धन्यवाद आशा सामाजिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर मास्टर ने किया।
नवरात्र से जुड़ीं खबरें –
live दर्शन – दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी का
नवरात्र के दूसरे दिन माँ बह्मचारिणी
प्रथम दिन शैलपुत्री – देवी पर्व नवरात्र की सारी जानकारियॉं
इस बार देवी का वाहन घोड़ा होने से देश में हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल
अभियान चलाकर किया दुर्गाकुंड व कबीर नगर की सड़कों के डिवाईडर पर पौधारोपण
Innovest desk / 18 oct
पार्कों की तस्वीर,हरे भरे डिवाईडर करा रहे सुखद एहसास
क्रांति फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे प्रदूषण मुक्त बनारस व पार्क सफाई अभियान से शहर के पार्कों व सड़क के डिवाईडरों की तस्वीर बदलने लगी है।आज रविवार को भी संस्था के सदस्यों ने दुर्गाकुंड मंदिर के सामने कबीर नगर सड़क के डिवाईडर पर पौधारोपण किया। आज के अभियान का नेतृत्वकर्ता राजेश पांडे ने बताया कि दुर्गाकुंड व कबीर नगर मे दो वर्ष पूर्व तक सड़कों के डिवाईडर पर जगह होने के बावजूद किसी भी प्रकार के पेड़ पौधे नहीं मौजूद थे।क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने इन डिवाईडरों को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया तथा पार्कों मे पौधारोपण के साथ साथ डिवाइडरों पर भी पौधारोपण किया।लगातार पौधारोपण तथा देखरेख से आज कबीर नगर डिवाईडर पर हरियाली ही हरियाली दिखाई देने लगी है। शहर में हरियाली के लिए आम लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि जन भागीदारी के बिना पौधारोपण कार्यक्रम सफल नहीं होगा।पौधारोपण के आज के कार्यक्रम मे शकुंतला ,डा०टी०के०सिन्हा ,राजेश पांडे ,जय प्रकाश ,श्याम तिवारी ,सागर यादव ,मधु भारती तथा अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह की उपस्थिति रही।
in news विशेष –
हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …
” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का
बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष
live खबरें –