चक्रब्यूह में आज जानिये –
बिना मास्क के ड्राइविंग पड़ेगा मंहगा, कुलपति के बिगड़े बोल , बलिया में फर्जी वेतन का मामला ……..
चक्रव्यूह
बिना मास्क के ड्राइविंग पड़ेगा मंहगा
– INNOVEST DESK
वाराणसी कोरोना वायरस महामारी जहाँ एक ओर तेजी से अपना पैर पसार रहा हैं।सभी जानते हैं इस बीमारी का इलाज सिर्फ सावधानियां ही है। लेकिन कुछ ऐसे भी है जो बिना मास्क के ही घूम रहे है। इस मामले में पुलिस भी मुस्तैदी दिखाते हुए इन दिनों अलग अलग जगहों पर उन लोगों के गाड़ीयों का चालान कर रहे हैं जो बिना मास्क के ड्राइविंग के रहे है । शाम होते ही शहर के मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए लोगो का चालान करने के साथ आगे बिना मास्क के गाड़ी न चलाने की हिदायत दी जा रही है। कल विभाग ने लगभग 300 गाड़ियों का चालान किया गया।
चक्रव्यूह
कुलपति का विवादित बयान
– INNOVEST DESK
जौनपुर यदि कोई भीख मांगने को रोजगार कहे और इस रोजगार को शुरू करने में प्रयोग में आने वाले वाद्य यंत्र को खरीदने के पैसे न हो तो कुलपति जैसे पद पर आसीन दयालु विद्वान इंसान आपको ये सहर्ष मुहैया कराने की भी बात करें तो जान लीजिये , ये शख्स मामूली इंसान तो नहीं है , साथ ही वो अपने विश्वविद्यालय में फ़ीस जमाकर के बेकार ही युवाओं के घर वालों का आर्थिक स्थिति को बेजार कर रहा है। मामला जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजराम यादव से जुड़ा है जिनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुलपति ने अपने युवा अवस्था के एक घटना का जिक्र करते हुए खजड़ी बजा कर ट्रेन में गाना गा कर पैसा मांगने को भी रोजगार बता रहे है। हद तो यह है कि कुलपति बेरोजगारों को खजड़ी खरीदने के लिए अपने पास से पैसे देने की दरियादिली दिखा रहे है। पूर्व में भी कुलपति द्वारा गाजीपुर में एक कॉलेज के प्रोग्राम में मंच से छात्रों को झगड़ा होने पर मार खा कर न आने और मर्डर करके आने की सलाह मंच से देने का वीडियो वायरल हुआ था । ये वायरल वीडियो कहां का है ये साफ़ नहीं है लेकिन वीडियो में कुलपति के बोल विवादों को जन्म देता नजर आ रहा है।
चक्रव्यूह
गलत वेतन लेने का मामला गरमाया
– INNOVEST DESK
बलिया जिले का शिक्षा विभाग में अध्यापकों के फर्जी वेतन का मामला सामने आने से हड़कम्प मचा हैं। यहाँ अनियमिता एवं नियम विरुद्ध फर्जी रूप से नियुक्त एक ही पैन नंबर का उपयोग करके 11 शिक्षक वेतन अपने खाते में पैसे ले रहे थे । ये सभी शिक्षक अलग अलग ब्लाकों में है। इन 11 शिक्षकों की लिस्ट शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गयी है। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन अध्यापकों का पूर्ण विवरण अविलंब दे । साथ ही सभी शिक्षकों से 2 दिन के अंदर अपना अभिलेख प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया है विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति है।
चक्रव्यूह
छात्र ने विद्यालय में लगाई फाँसी,मामला संदिग्ध
– INNOVEST DESK
गाजीपुर गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचरासी ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय की खिड़की से गमछे के सहारे झूलता शव मिला हैं। छात्र के संदिग्ध हालात में मौत की चर्चा क्षेत्र में जोर पर है । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छात्र अभीजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस छानबीन मे जुटी है।
चक्रव्यूह
आरोपी अस्पताल पहुँच किया मारने का प्रयास
– INNOVEST DESK
गाजीपुर अपराध कर फ़रार आरोपी ने अपने पट्टीदार जो विवाद के बाद अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था पर जानलेवा हमला किया । हमला करने पहुंचे आरोपी को घायलों के परिजनों द्वारा देख लिए जाने के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ के बाद पुलिस को सौंप दिया। मामला जमानियां थाना के बेटाबर ग्राम का बाईट दिनों 25 जून का है। जमीन के विवाद को लेकर पटीदारों में जमकर मारपीट व जानलेवा हमला के बाद दोनों पक्षों में तनातनी था। इस घटना में जमानियां पुलिस ने थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 504, 323, 147 में मुकदमा दर्ज कर चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया था लेकिन पाँचवा आरोपी श्रीनिवास फरार था जो एस घटना को अंजाम देने अस्पताल में पहुंचा था ।
– आजमगढ़ – बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी हरवंशलाल श्रीवास्तव के खाते से ठगों ने खाते से आठ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी किया था। जिसपर भुक्तभोगी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने ठगी करने वाले को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्रवाई किया।