आज @बnaras में –
पप्पू यादव बाबा दरवार में , कमिश्नर ने की कार्यों की समीक्षा , नामित सभासदों ने ली शपथ ,पेट्रो मूल्य वृद्धि पर सपा का हल्ला बोल ……
@बnaras -1
भोर से शुरू हुई बारिश ने दिलाई उमस से राहत
Innovest Desk
पिछले कुछ दिनों से जनपद में डेरा डाले मानसून के कारण रविवार भोर से ही वर्षा शुरू हो गईजो कई इलाकों में अब भी जारी है।।एक तरफ वर्षा होने के कारण लोगो ने उमस से राहत महसूस की तो वहीं कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्प्पन्न हो गईं है ।वर्तमान में पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके कारण अब गंगा के जल स्तर में भी बढ़ाव शुरू हो गए है। मौसम विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में कही हल्के तो कहीं भारी वर्षा के अनुमान जता दिए थे।
@बnaras -2
कमिश्नर ने निर्माणाधीन प्रमुख परियोजनाओं का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश
Innovest Desk
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडलीय सभागार में जनपद में क्रियान्वित प्रमुख परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की साथ ही कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिस प्रोजेक्ट को अभी मार्च, 2022 तक पूर्ण होने की अवधि रखी गई है उसे रिप्लानिग कर समस्त चालू प्रोजेक्ट प्रत्येक दशा में दिसंबर, 2021 तक पूर्ण किया जाए। विभिन्न विभाग विशेषकर पर्यटन विभाग अपनी योजनाओं में नगर में स्ट्रीट लाइटों के स्थापना का प्रावधान किया है, इन लाइटों की आगे मेंटेनेंस रहे। इसके लिए नगर निगम से अभी से समन्वय कर व्यवस्था कराएं। प्रमुख प्रोजेक्ट का डॉक्यूमेंटेशन, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी तैयार कराये जिससे प्रोजेक्ट से पूर्व व बाद में हुए विकास की स्तिथि पता चले । तथा समस्त पशुओं का विभिन्न रोगों के शत- प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए गए। मत्स्य पालन की बनारस में बहुत संभावनाएं हैं। यह आमदनी का अच्छा का साधन है। सरकारी योजना का लाभ दिला कर मत्स्य उत्पादन बढ़ाए। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, आईएएस प्रशिक्षु विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
@बnaras -3
बनारस में नामित पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
Innovest Desk
शासन द्वारा नामित पार्षदों को महापौर मृदुला जायसवाल ने नगर निगम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ लेने वाले नामित पार्षदों में गोकुल शर्मा,जितेन्द्र लालवानी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मिथलेश गुप्ता, अमित जायसवाल, श्रीमती संजू सरोज,विपिन कुमार सिंह, मदन दुबे, रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव,जोगी शामिल।
@बnaras -4
वाहनों का सेल लगाकर सपाइयों ने दर्ज किया विरोध
Innovest Desk
देश मे लगातार 21 दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम आखिरकार 22 वें दिन थम गए। जिससे महंगाई व कोरोना महामारी की दोहरी मार झेल रहे जनता ने थोड़ी राहत महसूस की । वहीं तेल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जताने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने पितरकुंडा क्षेत्र में अपने वाहनों का प्रतीकात्मक सेल लगा कर अपना विरोध दर्ज कराया।बताते चले कि पेट्रोल ,डीजल के दाम बढ़ने का असर सभी आवश्यक वस्तुओं पर पड़ता है ऐसे में जनता हताश ,निराश व परेशान हो गई हैं साथ ही समूचा विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगी हुई है।कार्यकर्ताओ की माने तो देश मे डीजल और पेट्रोल का दाम बेतहासा बढ़ रहा है , जिसकी वजह से वह गाड़ियों में तेल नही भरवा पा रहे है । इसलिए वह अपनी गाड़ियों का सेल लगाकर बेच रहे है।
@बnaras -5
प्रधानाध्यापक को किया गया निलंबित
Innovest Desk
जनपद में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह लगातार परिषदीय विद्यालयों का दौरा कर रहे है तथा बच्चो के पढ़ाई, मिड डे मील आदि कई कार्ययोजनाओं का जायजा ले रहे है इसी क्रम में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चिलबिला का निरीक्षण किया। जहा कई अनियमितताएं पाई गई। जांच में पाया गया कि कंपोजिट ग्रांट का धन 50,000 खर्च नहीं किया गया। स्कूल में गंदगी फैली थी। ऐसे में प्रधानाध्यापक अशोक सिंह को निलंबित कर दिया।
@बnaras -6
पप्पू यादव पहुंचे बनारस,केंद्र व बिहार सरकार पर किया हमला
Innovest Desk
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव आज दोपहर वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व बिहार के नीतीश सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला ।कहा कि एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है तो वहीं केंद्र सरकार देश के नागरिकों के साथ भेद भाव कर रही है।वहीं बिहार के बारे में बोलते हुए कहा कि जनता भ्रष्ट सरकार से उब चुकी है।आने वाले समय में एन डी ए के साथ साथ नीतीश कुमार का भी सूपड़ा साफ हो जाएगा।वहीं जाने माने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की सी बी आई जांच कराने की मांग की है।
चलती ट्रक में आग – वाराणसी रामनगर मुगलसराय नेशनल हाइवे पर आज अचानक से चलती ट्रक में आग लगने के कारण अफ़रातफ़री मच गई। आग देखते ही देखते धु-धु कर जलने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व अग्निशमन की टीम पहुँची। अग्निशमन के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुष्कर्म का प्रयास – रामनगर थाना अंतर्गत डोमरी गांव निवासी 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला 30 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।