
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुनवाई
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 20 oct
- अधोध्या मामला के निस्तारण के बाद अब निगाह काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी विवाद पर
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल निगरानी याचिका की पोषणीयता पर आज दो बजे के बाद सुनवाई होगी। 15 0ct को सुनवाई नहीं हो सकी थी जिसका कारण दो अधिवक्ताओं के निधन के शोक से बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक कार्य से विरत था।आज अपर जिला जज (प्रथम) राजीव कमल पांडेय की अदालत में सुनवाई को होगी। बताते चले सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड तथा अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने मुकदमे की सुनवाई करने के सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक) के क्षेत्राधिकार को चुनौती दी थी। सिविल जज ने 25 फरवरी 2020 को पक्षकारों की बहस सुनने तथा नजीरों के अवलोकन के पश्चात् सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड तथा अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की चुनौती को खारिज कर दिया था। सिविल जज के फैसले के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से एक जुलाई तथा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से 18 सितंबर को वाराणसी के जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका दायर किया गया। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निगरानी याचिका की पोषणीयता पर सुनवाई चल रही है।
कोरोना अपडेट 11 am तक
आज 20 अक्टूबर को कोरोना के 42 पॉजिटिव सामने आये जिसके बाद वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15929 मरीज हो गया है। कोरोना संक्रमण को हराकर 14679 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीज की संख्या अब 996 रहा गया है। इस संक्रमण से 254 मरीजो की मौत हो चुकी है।
आज की खबरें –
खबरें फटाफट – बिहार चुनाव संग शहर की खबरें
शुम्भ-निशुम्भ के वध के बाद जहां आराम की थी कुष्मांडा देवी
@ बnaaras – जानकारियां अपने शहर की हर रोज
वीडिओ – नवरात्र का चौथा दिन , माता कुष्मांडा दर्शन