
मंदिर की जमीन कब्जा के विरोध में पिंडरा बाज़ार बंद,व्यापारियों ने उपवास रख जताया विरोध

फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाज़ार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के भूमि को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने से आक्रोशित व्यापारियों ने आज अपनी अपनी दुकानें बंद कर मंदिर परिसर में उपवास पर बैठ अपना विरोध जताया।इस दौरान पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अजय राय ने वहा पहुंच व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वो उनकी इस लड़ाई में शामिल है और उनके होते कोई भी किसी के जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता साथ ही इशारे इशारे में वर्तमान विधायक व बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए श्री राय ने कहा कि वह इस क्षेत्र में पिछले 21 वर्ष विधायक रहे कभी ऐसा किसी ने हिम्मत नहीं किया लेकिन अब ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है ।वर्तमान सरकार में ऐसे ही दबंगो का पोषण हो रहा है वो फलफूल रहे है और आम जनता त्रस्त है और अपराधी मस्त है ।इस क्रम में विधायक ने वहा मौजूद व्यापारियों से निवेदन किया कि आप सब अपने अपने दुकानों को खोले अपने रोजगार को बढ़ाए ,इस लड़ाई को सब साथ मिलकर लड़ेंगे।
खबरें फटाफट- शहर की खबरें संग बिहार चुनाव स्पेशल
शत्रु विनाशक और भय से मुक्ति दिलाती हैं माता
भगवान बने पीएम मोदी , प्रार्थना ,दण्डवत और मुराद पूरा होने पर सवा कुंतल लड्डू का प्रसाद
संतान को जन्म देने के बाद वही स्त्री स्वरूप है “स्कन्दमाता”
है