खबरें फटाफट- शहर की खबरें संग बिहार चुनाव स्पेशल

खबरें फटाफट- शहर की खबरें संग बिहार चुनाव स्पेशल

 

शारदीय नवरात्रि के  छठें दिन मां दुर्गा के  स्वरूप कात्यायनी देवी का  करें दर्शन

अकादमी टीचर्स अवॉर्ड 2020- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान स्थित गणित विभाग के प्रोफेसर शशिकांत मिश्रा को प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी टीचर्स अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया है।

SSP ने महि‍लाओं से की अपील– एसएसपी ने वाराणसी की महि‍लाओं से अपील की है कि‍ उन्‍हें अपनी समस्याएं बताने में संकोच करने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस सदैव महि‍लाओं के साथ है। एसएसपी ने महि‍लाओं का आह्वान कि‍या कि‍ यदि आप डरेंगी तो अपारधियों का मनोबल और बढ़ेगा और ये दूसरों को भी परेशान करेंगे।

पढ़िए
भगवान बने पीएम मोदी , प्रार्थना ,दण्डवत और मुराद पूरा होने पर सवा कुंतल लड्डू का प्रसाद

फ़्लैट रेट बिजली की मांग -फ़्लैट रेट बिजली बिल की मांग को लेकर 15 अक्टूबर से एक बार फिर बुनकर हड़ताल पर हैं।बुधवार को वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के बैनर तले बुनकरों ने रविन्द्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय में अपने मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनायी और प्रधानमंत्री के नाम एक पत्रक कार्यालय पर सीओ भेलूपुर को सौंपा।

महिलाओं ने किया पथराव – अभियुक्तों को छोड़ने के नाम पर रोहनिया थाने पर पहुंची महिलाओं ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। महिलाओं का आरोप है कि उनके घर के लोग निर्दोष हैं और उन्हें जानबूझकर फसाया जा रहा है, जबकि एसपी ग्रामीण के अनुसार ये सभी ज़हरीली शराब के निर्माण में लिप्त थे।

पढ़िए

  शत्रु विनाशक और भय से मुक्ति दिलाती हैं माता 

संतान को जन्म देने के बाद वही स्त्री स्वरूप है “स्कन्दमाता”

प्रकोष्ठ द्वारा की 20 शिकायतों पर सुनवाई-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान के लिए चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत आज मंगलवार को महिला सहायता प्रकोष्ठ वाराणसी में कुल 20 शिकायती प्रार्थना पत्रों की सुनवाई हुई।

आजाद हिन्द सरकार की स्थापना दिवस – आजाद हिन्द सरकार की स्थापना दिवस के अवसर पर सुभाष मंदिर में विशाल भारत संस्थान में आरती एवं सलामी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

बिहार चुनाव

ऐश्वर्या राय ने चुनावी सभा में छुए नीतीश कुमार के पैर – राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण जिले की परसा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां से चंद्रिका राय जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार हैं। मंच पर अपने पिता के साथ लालू यादव की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं। उन्होंने इस चुनावी सभा में नीतीश कुमार के पैर छुए।
इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा कि मैं अपने पिता के लिए आप सभी लोगों से वोट मांगने आई हूं।

परसा की रैली में भड़के नीतीश-नीतीश के भाषण के दौरान उनके मंच से कुछ दूरी पर ही लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। इस पर सीएम नीतीश भी आक्रोशित हो गए और युवाओं को नसीहत देते हुए जमकर लताड़ा। नीतीश ने यहां तक कह दिया कि वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन शांत रहो।

2005 के बाद एक बार फिर होगा तीन चरणों में चुनाव- बिहार में विधानसभा का चुनाव सबसे अधिक चरणों में वर्ष 2010 में हुआ था। वर्ष 2010 में छह चरणों में चुनाव हुए थे। वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुए थे। वहीं, वर्ष 2005 में बिहार में दो बार विधानसभा का चुनाव हुआ। फरवरी में चुनाव चार चरणों में तथा नवंबर का चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ था।
वहीं इस बार वर्ष 2020 के चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं। विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर बिहार में कई चरणों में चुनाव कराने की शुरुआत हुई। पहले एक चरण में चुनाव हुआ करते थे।

आज बीजेपी नेताओं का चुनावी दौरा

– रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का चुनावी दौरा
बाढ़,नोखा,औरंगाबाद में करेंगे जनसभा

– बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की बैठक छपरा,समस्तीपुर,मोतिहारी में फडणवीस की बैठक

– केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय की सभा मुंगेर वैशालीलखी सराय में करेंगे

– झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की चौपाल पूर्णिया कहलगांव में करेंगे चुनावी चौपाल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!