
सद्भावना पार्क में सद्भावना हुआ तार तार, बालक का मौत बना तमाशा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 22 oct
एक देहाती कहावत है ” जब कोई काम पर काम न आये तो वो बेमतलब होते है ” मामला कुछ ऐसा ही बनारस के कैंट थाना अंतर्गत सद्भावना पार्क से जुड़ीं है जहाँ एक मां बाप के सामने ही उसके कलेजा का टुकड़ा उससे सदा के लिए दूर हो गया । बात यही नहीं रुकती , मामला बीते रात की है जब एक दंपत्ति अगले दिन पास के ही स्थित मजार पर मिन्नते करने की गरज से रात बिताने के लिए इस पार्क में शरण लिया , लेकिन उसे ये नहीं मालूम था कि दरबार में मिन्नत से पहले उसके ऊपर आफत आने वाली है और ये आफत सदा सदा के लिए उसके बच्चे को ही ले उड़ेंगी ।
ये है घटना
बात की बीती रात 1 बजे की है गाजीपुर निवासी सुनील अपनी पत्नी व तीन बच्चो के साथ अगले दिन हजरत बाबा बहादुर शहीद के मजार पर जाने के लिए आराम कर रहा था ,अचानक शिलापट्ट गिरने से समीप सोया परिवार उसकी चपेट में आ गया जिसके चपेट में आया दो वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गम्भीर रूप से घायल बालक को लेकर परिजन कबीरचौरा के लिये निकले और रास्ते में बालक ने अंतिम सांस ली ।
ये रहा सद्भावना का नजीर
इस दुर्घटना के बाद बालक के परिजन स्थानीय लोगों की मदद से पास के ही छावनी अस्पताल पहुंचे जहां गेट से रात्रिकालीन सेवा का हवाला देते हुये बैरंग वापस किया जाता हैं । आप पास के लोग भी बेरुखी ही दिखाई । होने को तो वही होता है जो नियत है लेकिन प्रयास और सहयोग भी मायने रखता ही है । दुःखद पहलू यह रहा कि अबोध बालक की मौत से गमजदा परिवार पार्क में बेसुध पड़ा रहा जिनका मदद तो दूर , मजार और दुर्गा पूजा पंडालों में तेज आवाज में बज रहा संगीत दर्द की इन्तहा का परीक्षा सा रहा ।
खेल जांच की
सूचना पर छावनी परिषद के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव सेनेटरी इंस्पेक्टर रियाजुल रहमान टैक्स अफसर रामलखन सहित कई कर्मियों ने मौका मुआयना किया । जबकि सूचना पर कैन्ट पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेकर बिना मदद किये हुई वापस निकल ली ।
नवरात्र से जुड़ें जानकारियां –
शत्रु विनाशक और भय से मुक्ति दिलाती हैं माता
स्कन्द माता – पाँचवी शक्ति की स्वरूप ,दाम्पत्य जीवन के आंगन में वात्सल्य की प्राप्ति
शुम्भ-निशुम्भ के वध के बाद जहां आराम की थी कुष्मांडा देवी
in news – प्रेत बाधा से मुक्ति देती है चित्रघंटा या चन्द्रघण्टा माता
नवरात्र के दूसरे दिन माँ बह्मचारिणी
प्रथम दिन शैलपुत्री – देवी पर्व नवरात्र की सारी जानकारियॉं
इस बार देवी का वाहन घोड़ा होने से देश में हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल
वीडिओ – माता कात्यायनी का दर्शन
in news विशेष में पढ़िए –
क्या है हैप्पी हार्मोंस .. , पढ़िए और जानिए खुश रहने का मन्त्र
हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …
कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान
” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का
बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष