वाह रे तहसील ,सिर्फ जहाँ पैसे से होता है काम

वाह रे तहसील ,सिर्फ जहाँ पैसे से होता है काम

घुसखोरी का आडियो वायरल , क्या होगा कोई बड़ी कार्यवाई
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 22 oct

एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात करती है तो वही उत्तर प्रदेश में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कई सीनियर अधिकारियो पर कारवाई कर अपने मंसूबे जाहिर भी किया है लेकिन अधिकारी व कर्मचारी कसम खाए बैठे है कि चाहे कुछ हो जाए बगैर घुस के कोई काम नही करेंगे। ऐसा ही मामला आज पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सामने आया है यहां एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमें पिंडरा क्षेत्र के कठिराव सर्किल के कानूनगो जगदीश नारायण सिंह द्वारा जमीन कि पैमाईश के नाम पर पूर्व में तय 15 हजार रिश्वत की बात कहते हुए है , लेकिन जमीन मालिक राधेश्याम मिश्रा इस घुस की रकम को दो बार में क्रमश 10 व 5 हजार देने के लिए राजी करा रहा है । ये तो साफ है कि जिस तरह से सरकारी विभागों में घुस का फिगर बढ़ा है वो सरकार के इरादों और लापरवाही का बड़ा उदाहरण है । सरकारें चाहे जो कह ले लेकिन असल तो असल ही रहेगा ।
मामले पर एसडीएम पिंडरा ने तीन दिन के अंदर जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही तो लेकिन क्या ऐसा होगा ? साथ ही जिस विभाग के जड़ में ही लाख खामियां हो वहां सफाई और कार्यवाही दोनों बेईमानी सरीखा लगता है ।

आखिर क्यों नहीं सबक मिलता ऐसे को
कहने को तो यह आडियो वायरल होने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है मगर वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं होता ।सभी अधिकारी व कर्मचारी सुकून में है वो सभी जानते है कि यह कारवाई भी इन सब खेलो का एक पड़ाव भर है जिसमें या तो ट्रांसफर,कभी निलंबन ,कभी वेतन रोकना अंततः फिर एक बार कही नई तैनाती और फिर पिछले उलझन के कारण हुए आर्थिक नुक़सान को ब्याज समेत भरने की कवायद शुरू।यही कारण है कि भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी आजीवन इस भ्रष्टाचार के अपराध में संलिप्त रहकर निर्भीक फलते फूलते है और हमारे अंधे कानून को कुछ दिखाई नहीं देता ,हमारे बहरे शासन व प्रशासन को कुछ सुनाई नहीं देते और इन सबमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल आम आदमी गूंगा बना फिरता है जो चाह कर भी कुछ बोल नहीं सकता ।अब आप सोचोगे की आम आदमी इसमें शामिल कैसे है तो जनाब ये जो सभी सरकारी कार्यालयों में बैठे अधिकारी ,कर्मचारी,बाबू, चपरासी जो भी है सब इसी लिहाफ को ओढ़कर ही तो समाज में जी रहे है ।अभी किसी ईमानदार अफसर द्वारा कड़ी कार्रवाई हुई नहीं कि उसके परिवार जो आम है का बिलखता चेहरा,उनके बच्चो का पोषण,पढ़ाई तमाम समस्याएं सामने आकर उसके उक्त सभी कुकृत्यो का बचाव करने लगती है और हमारा समाज यह सोचकर पीछे खड़ा होता है कि भाई हमारे ही बीच का है हमाम में तो सब नंगे ही है।

आज की ख़ास ख़बरें –

खबरें फटाफट- शहर की खबरें संग बिहार चुनाव स्पेशल

मंदिर के जमीन कब्जे के विरोध में पिंडरा बाज़ार बंद

शास्त्री घाट पर बुनकरों का जमावड़ा , प्रशासन को सौंपी कारखानों की कागजात संग चाभी

मौत जब बन गया तमाशा

 

नवरात्र से जुड़ें जानकारियां –

  शत्रु विनाशक और भय से मुक्ति दिलाती हैं माता 

स्कन्द माता – पाँचवी शक्ति की स्वरूप ,दाम्पत्य जीवन के आंगन में वात्सल्य की प्राप्ति

शुम्भ-निशुम्भ के वध के बाद जहां आराम की थी कुष्मांडा देवी

in news – प्रेत बाधा से मुक्ति देती है चित्रघंटा या चन्द्रघण्टा माता

नवरात्र के दूसरे दिन माँ बह्मचारिणी

प्रथम दिन शैलपुत्री – देवी पर्व नवरात्र की सारी जानकारियॉं

इस बार देवी का वाहन घोड़ा होने से देश में हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल

 

वीडिओ – माता कात्यायनी का दर्शन

 

in news विशेष में पढ़िए –

क्या है हैप्पी हार्मोंस .. , पढ़िए और जानिए खुश रहने का मन्त्र

हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …

कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान

” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का

बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष

हाथ के धोने के ये है फायदे.…

जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!