@9PM में आज जानिये – देश में कोरोना का आतंक का आकड़ा , टिड्डियों से लाखों का नुक्सान , माता विंध्यवसिनी का खुला दरबार , क्यों हो रहा है व्यापारियों का चालान , क्यों ड्रोन कैमरे से निगहबानी , ISI एजेंट को NIA टीम लेकर पहुंची गांव और भी खबरें फटाफट अंदाज में
@9PM – 1
टिड्डियों का हमला जारी, 50 एकड़ फसल हुई नष्ट
– INNOVEST DESK
गोरखपुर पूर्वांचल के शहरों में टिड्डियों के दल का आतंक जारी है। एक शहर से दूसरे शहर की दूरी चंद समय में तय करने वाली टिड्डियों से किसानों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जिले के बस्ती मंडल में इनका झुंड मंडराता हुआ दिखा तो सभी के होश उड़ गए सभी बचाव के लिए दौड़ पड़े किसान थाली, ढोल-नगाड़े बजाकर उन्हें भगाने के जतन में जुटे रहे संतकबीरनगर से सहजनवां, जंगल कौड़िया होते हुए कैंपियरगंज क्षेत्र में दल ने हमला कर दिया और लगभग 50 एकड़ धान की फसल को खराब कर चट कर गये। गनीमत यह रही कि धान के साथ ही अगल-बगल के कुछ खेतों में ढैंचा की भी फसल है। दल काफी समय तक उसी को खाने में लगा रहा जिससे धान की काफी फसल नष्ट होने से बच गईं। ज़िले में खतरा अभी टला नहीं है। जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर सभी को तैयार रहने को कहा है। विभाग के कर्मचारी भी लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका नंबर 0551- 2200550 है। अगर किसी को कहीं भी टिड्डी दल दिखाई पड़े तुरंत उसकी सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं, कृषि विभाग की तरफ से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तत्काल संबंधित इलाकों में विभाग की टीम पहुंचेगी और रसायन का छिड़काव शुरू कराएगी।
@9PM – 2
जयकारों संग मां विंध्यवसिनी का खुला दरबार
– INNOVEST DESK
मिर्जापुर कोरोना काल में धार्मिक स्थलों को बंद करने के आदेश की कड़ी में 20 मार्च को मां विंध्यवासिनी धाम भी बंद कर दिया गया था लोगों के बचाव और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मंदिर प्रशासन ने आदेशों का पालन किया था। 100 दिनों से बंद रहे मां विंध्यवासिनी के कपाट को रविवार दोपहर खोल दिए गए। मां विंध्यवासिनी के जयकारे के साथ पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया, वहीं माता का दरबार खुलने के बाद संपूर्ण विंध्य क्षेत्रवासी मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने लगे। मंदिर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े एतिहाद कदम उठाए गए हैं। आम दर्शनार्थियों के लिए सोमवार मंगला आरती के बाद मंदिर खोल दिया जाएगा, जिसके लिए विंध्य पंडा समाज एवं जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचने के लिए चार प्रमुख मार्गों का चयन किया गया है, जिनमें सदर बाजार, पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी एवं जयपुरिया गली है। भक्तों को पता लगते ही शहर में दर्शनार्थियों की भीड़ पहुंच चुकी है जिन रास्तों से दरबार तक पहुंचेंगे उन सभी मार्गो की बैरिकेडिंग व्यवस्था की गई है। मंदिर को खोलने तक चर्चाओं का दौर चालू रहा। इस दौरान नगर विधायक, श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष, नगर मजिस्ट्रेट सहित कार्यकारिणी के सभी 19 सदस्य मौजूद रहे। आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर प्रांगण गोले घेरे टनल सेनीटाइजर की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।
@9PM – 3
उल्लंघन करने वाले 24 व्यापारियों पर केस दर्ज,132 का चालान
– INNOVEST DESK
भदोही गोपीगंज लुक्का छुप्पी दुकान खोलने के जद में रविवार साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने वाले 24 व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज करने और मास्क-हेलमेट न लगाने पर 132 दुपहिया वाहनों का चालान काटा गया। अनलॉक में नगरीय-ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोलने का समय एवं दिन निर्धारित किया है, पर दुकान दार उलघन कर रहे हैं। लोग बिना मास्क के ही टहलते नजर आ रहें हैं।कोतवाली इंपेक्टर ने बताया इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया। इसी तरह राजमार्ग पर अभियान चलाकर हेलमेट और मास्क न लगाने वाले 32 बाइक चालकों का चालान किया। इसी क्रम में मोढ़ चौकी प्रभारी ने भी जांच के दौरान सौ लोगों का चालान किया। इसमें 80 बाइक चालक और 12 साइकिल सवार, 8 पैदल चलने वाले शामिल रहे। चालान के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त रहा।
@9PM – 4
अवैध पासपोर्ट पर नेपाल से भारत में आने वाली उज्बेकिस्तानी महिला, गई जेल
– INNOVEST DESK
महराजगंज नेपाल से भारत में आने वाली उज्बेकिस्तानी महिला को आब्रजन अधिकारियों ने पकड़ लिया कोतवाल ने बताया कि सोनौली सीमा पर टीम जांच में जुटे थे। एक महिला खुद को भारतीय बताने की कोशिश की। इस पर आब्रजन अधिकारियों को उसके बोलचाल, शारीरिक बनावट के आधार पर कुछ शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की गई।इस दौरान उसने अपना पासपोर्ट दिखाया, जिसके बाद कलई खुल गई। आरोपी महिला नरगिजाखोन ऑप्टामारोडोना निवासी फरगाना रीजन उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। उसके पासपोर्ट की वैद्यता 4 अगस्त 2019 को खत्म हो गई थी। महिला लॉकडाउन के पहले सोनौली के रास्ते नेपाल बीते 20 मार्च को गई थी। महिला ने ग्रेटर कैलाश निवासी सरबजीत दिल्ली से 2009 में विवाह किया है, जिससे इसका 5 वर्ष का एक बेटा भी है, इससे पहले महिला का एक उज्बेकिस्तान नागरिक से तलाक भी हुआ है, जिससे इसका 29 वर्ष का भी एक बेटा है। पासपोर्ट की वैधता समाप्ति और पकड़े जाने पर सही जानकारी ना देने के साथ उचित धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
@9PM – 5
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 528,859 के पार
-innovest desk
कोरोना ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक किसी एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19906 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 528,859 पर पहुंच गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16095 पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट 58.56 फीसदी पर बना हुआ है. बता दें कि कोरोनावायरस के मामलों में भारत चौथे नंबर है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है।
@9PM – 6
निगहबानी ड्रोन कैमरे से
-innovest desk
सोनभद्र छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे बीहड़ में पुलिस, सीआरपी व पीएसी के जवानों ने ड्रोन कैमरे के निगरानी में सघन कांबिंग की ताकि ग्रामीणों से नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी मिल सके। कांबिंग में दुद्धी सर्किल के पांच थानों की पुलिस फोर्स शामिल रही। छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे बीहड़ों में रम्पाकुरर, डूमरहर, मगरमांड, बिछियारी, टेकुआरी, नवाटोला तथा भलपहरी में सीआरपीएफ, पीएसी तथा पांच थानों विंढमगंज, दुद्धी, म्योरपुर, बीजपुर और बभनी की पुलिस फोर्स के साथ कांबिंग की। इस दौरान एसपी ने पुलिस फोर्स और पीएसी तथा सीआरपीएफ के जवानों को कई अहम जानकारियां देते हुए दिशा-निर्देश दिए
@9PM – 7
नेपाली प्रधानमंत्री का बेतुका आरोप
-innovest desk
गोरखपुर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक आयोजन में आज भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भले ही उन्हें पद से हटाने का खेल शुरू हो लेकिन यह असंभव है। ओली ने दावा किया था कि काठमांडू के एक होटल में उन्हें हटाने के लिए बैठकें की जा रही हैं और इसमें एक दूतावास भी सक्रिय है। भारत पर इशारों-इशारों में आरोप लगाते हुए कहा कि एक दूतावास मेरी सरकार के खिलाफ होटल में साजिश रच रहा है। कहा कि भारत द्वारा अतिक्रमण नेपाली भूमि नक्शा में छपने के बाद मेरे विरुद्ध षड्यंत्र हुआ है। आगे कहा कि मुझे पद से हटाने के लिए खुली दौड़ हो रही है। नक्शा छापने के कारण यदि कोई सोच रहा है कि प्रधानमंत्री को हटा लूंगा तो ये बात समझ ले, नेपाल की राष्ट्रीयता कमजोर नहीं है। किसी ने सोचा नहीं था कि नक्शे को छापने के लिए किसी प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया जाएगा। ज्ञात हो नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी चेयरमैन पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने ओली को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पीएम ने इस्तीफा नहीं दिया तो वह पार्टी को तोड़ देंगे।
नाविकों और पुरोहितों को बांटे गए मास्क – कोरोना संक्रमण के खिलाफ एहतियात बरतने की अपील करते हुए रविवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे के पदाधिकारियों ने कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नाविकों , पुरोहितों और पूजन सामग्री बेच रहे दुकानदारों को मास्क का वितरण किया गया । गंगा और घाटों की सफाई के लिए लोगों से अपील कर जागरूक किया गया । आयोजन में राजेश शुक्ला, शिवदत्त द्विवेदी, रामप्रकाश जायसवाल, सत्यम जायसवाल, मोनिका अग्रहरी, सम्भवी गुप्ता रहे ।