मंगलगीत संग गोद भरायी सम्पन्न

मंगलगीत संग गोद भरायी सम्पन्न

– inovest desk ngo

शादी की शहनाई की मंगल धुन सभी को भाता हैं लेकिन ये धुन उस माँ बाप संग बेटी को सबसे ज्यादा भाता है जिनके घर आंगन से ये गूंज शुरू होती है । शारीरिक विकलांगता को जीवन के राह का स्पीडब्रेकर न मानते हुए समाज में अनगिनत ऐसे लोग हैं जो सामान्य जन से भी दो कदम आगे अपने को रखा हैं और लोग उनके कायल भी है । बनारस के एक कदम और नामक संस्था ने माधोपुर गांव में मूक बधिर बिटियाँ के नए जीवन के शुरुआत की पहली कदम गोद भराई का रस्म पूर्ण कराई । इस मौके पर बिटियाँ को मिठाई कपड़े घड़ी सहित तमाम जरूरत की वस्तुओं को प्रदान किया गया । इस मौके पर संस्था अध्यक्ष शबाना आफताब , रानी भाटिया, मनजीत कौर,मंजुला श्रीवास्तव , महक , नेहा और शबनम ने आशीष दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!