चक्रव्यूह – बनारस संग पूर्वांचल की आपराधिक घटनाएं

चक्रव्यूह – बनारस संग पूर्वांचल की आपराधिक घटनाएं

चक्रव्यूह में आज –

जानिए  ….क्यों हुआ मुख्तार का गुर्गा गिरफ्तार,  किसने कराया न्यायलय को बन्द,  किस शोरूम में लगी आग, कहाँ पहुंची शिक्षकों की जांच। ..  साथ ही और भी जानकारियां …..

 

चक्रव्यूह

मुख्तार का करीबी हिरासत में , चल रही पूछताछ

– INNOVEST DESK

वाराणसी कैन्ट थाना क्षेत्र के छावनी स्थित एक मकान के अंदर मछलियों पर प्रतिबंध होने के बावजूद इन ठिकाने पर विभिन्न प्रकार की मछलियां बेची जा रही है। जिस पर सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने छापेमारी किया। छापेमारी में मछली व्यवसाई मोहम्मद सलीम को छावनी स्थित उसके बंगला नंबर 51 स्थित ठिकाने से प्रतिबंधित मछलियों के कई प्रजातियों के व्यवसाय होने की सूचना पर छापेमारी हुई। जिस पर पुलिस ने व्यवसायी को थाने ले गई। जहाँ पूछताछ चल रहा है। छापेमारी में आलाधिकारी मौजूद रहे। इस मामले में पूछताछ के दौरान एसएसपी का कहना है की पूछताछ में युवक ने मुख्तार का करीबी बताया है। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।

चक्रव्यूह

कोरोना संक्रमण ने न्यायलय कराया बन्द

– INNOVEST DESK

गाजीपुर कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जनपद न्यायाधीश ने सोमवार से अगले आदेश तक के लिए सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद दीवानी न्यायालय को बंद कर दिया है। पिछले दिनों मुहम्मदाबाद के जफरपुरा मुहल्ले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिला फलस्वरूप 250 मीटर के रेंज को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गयी । उसी क्रम में दीवानी न्यायालय को बंद करने का आदेश पारित किया गया है। साथ ही भारतीय स्टेट बैक की मुख्य शाखा, उ.प्र सहकारी ग्राम विकास बैक की शाखा, जीवन बीमा निगम की शाखा भी बंद है। जबकि रजिस्ट्री कार्यालय एवं डाकघर खुला रखा गया है।

चक्रव्यूह

शोरूम में लगी आग, युवकों को बचाया

– INNOVEST DESK

वाराणसी सिगरा थाना अंतर्गत शहीद उद्यान के पास टीवीएस शोरूम में अचानक भीषण आग लग गयी। शोरूम से धुंआ उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मि‍लते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन की टीम घटनास्‍थल पर पहुंची। आग लगने पर शोरूम के ऊपर फंसे प्लाई का काम कर रहे युवक आग देख शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर अग्निशमन के जवानों ने 6 युवकों को शोरूम से बाहर निकालकर बचाया। टीवीएस शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान बताया गया। जिसके बाद पुलिस व अग्निशमन के जवानों के मुस्तैदी के बाद आग पर काबू पाया

चक्रव्यूह

आधार कार्डों की हुई जांच

– INNOVEST DESK

सोनभद्र जिले में जांच टीम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों के मूल अभिलेखों को जमा कराने के बाद उनके आधार कार्डों की जांच पूरी कर ली गयी है। जांच के दौरान आधार कार्डों को सही पाए जाने की पुष्टि हुई है। तीन सदस्यीय टीम 49 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए यूपी, बिहार समेत अन्य पांच राज्यों के जिन विश्वविद्यालयों से शिक्षकों ने पढ़ाई की है उन्हें रिपोर्ट में जुटी है। निवास प्रमाण पत्रों की भी जांच कराई जा रही है।

 

चक्रव्यूह

मामूली विवाद ने ले ली जान

– INNOVEST DESK

चंदौली दो पट्टीदारों के महिलाओं के मारपीट ने एक परिजन मौत हो गयी मामला घटना चंदौली के सदर कोतवाली के मधुपुर चकिया गांव की हैं जहाँ पटीदारों ने पहले विवाद की फिर अगले रात एक फिर आमने सामने आ गए में बात बढ़ी और दोनों पक्ष की ओर से ईंट पत्थर चलने लगा और देखते ही देखते लाठी डंडे भी नतीजन दो लोग घायल हुए इलाज के दौरान पुरुष की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चक्रव्यूह

फर्जी शिक्षिका हुई गिरफ्तार

– INNOVEST DESK

देवरिया   देवर के बाद अब भाभी को भी फर्जी शिक्षक के मामले में जेल की  हवा खानी पड़ीं है मामला फर्जी अध्यापक के नियुक्ति से जुड़ा हैं।  वर्ष 2018 में 11 फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज किया गया था जिसमें  नौ आरोपी जेल में हैं।

चक्रव्यूह

सिपाही आत्महत्या की शुरू हुई मजिस्ट्रेटी जांच

– INNOVEST DESK

चंदौली   वीते १९ फरवरी को मुगलसराय कोतवाली के मुंशी पद पर तैनात अपने साथी सिपाही के इंसास रायफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए है जिसके तहत समस्त पेपर के साथ १ जुलाई को प्रस्तुत होना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!